रायबरेली : पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर अपराधी के पैर में लगी गोली

अमृत विचार, रायबरेली। जानलेवा हमला समेत कई जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे शातिर अपराधी रईस चिकवा उर्फ मुन्नू चिकवा को पुलिस के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है ,जबकि उसका साथी फरार हो गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को यह सफलता …

अमृत विचार, रायबरेली। जानलेवा हमला समेत कई जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे शातिर अपराधी रईस चिकवा उर्फ मुन्नू चिकवा को पुलिस के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है ,जबकि उसका साथी फरार हो गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को यह सफलता शुक्रवार की रात सलोन कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर हनुमानगंज पुल के पास मिली है। ज्ञात हो कि बीती 13 सितंबर को सलोन क्षेत्र के सिटीजन पब्लिक स्कूल के पास संजय तिवारी नामक युवक को जानलेवा हमला करके मुन्नू चिकवा अपने साथी नफीस और पप्पू पटेल के साथ भाग गया था।

तब से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार की रात गस्त के दौरान मुन्नू अपने साथी के साथ जा रहा था , तभी उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि उसके ऊपर सलोन कोतवाली में करीब एक दर्जन अपराधिक मामले पंजीकृत है। इसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:- आजमगढ़: आदर्श हत्याकांड के दो वांछित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार