Iran Hijab Protest : ईरानी राष्ट्रपति ने रखी हिजाब पहनने की शर्त, एंकर ने इंटरव्यू लेने से ही कर दिया इंकार
तेहरान। ईरान में हिजाब के विरोध ने अब नया मोड़ ले लिया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी इन दिनों अमेरिका में हैं। यहां उनका एक इंटरनेशनल न्यूज चैनल की चीफ एंकर क्रिस्टीन एमनपोर के साथ इंटरव्यू होना तय था। लेकिन, एंकर ने उनके सामने हिजाब पहनने से मना कर दिया और ये इंटरव्यू नहीं …
तेहरान। ईरान में हिजाब के विरोध ने अब नया मोड़ ले लिया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी इन दिनों अमेरिका में हैं। यहां उनका एक इंटरनेशनल न्यूज चैनल की चीफ एंकर क्रिस्टीन एमनपोर के साथ इंटरव्यू होना तय था। लेकिन, एंकर ने उनके सामने हिजाब पहनने से मना कर दिया और ये इंटरव्यू नहीं हो सका। अब इस बारे में एंकर क्रिस्टीन एमनपोर ने एक के बाद एक ट्वीट कर कई बातें कही हैं।
ईरान में हिजाब का विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प देखने को मिली। इसमें 40 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। क्रिस्टीन एमनपोर ने ट्विटर पर लिखा कि ईरान में हिजाब का विरोध तेज हो गया है। महसा अमिनी की मौत के बाद वहां की महिलाएं सड़कों पर उतरकर अपना हिजाब जला रही हैं। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से वह इसी बारे में प्रश्न करना चाहती थीं।
ईरानी राष्ट्रपति का 40 मिनट तक करती रहीं इंतजार
एमनपोर ने लिखा, ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान, यह अमेरिकी धरती पर ईरानी राष्ट्रपति रायसी का पहला साक्षात्कार होने जा रहा था। हफ्तों की योजना और करीब आठ घंटे के सेटअप के बाद हम तैयार थे। इंटरव्यू के लिए ईरानी राष्ट्रपति का 40 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आए। फिर एक सहयोगी आया। उन्होंने मुझे हेडस्कार्फ़ पहनने का सुझाव यह कहते हुए दिया कि यह मुहर्रम और सफर का पवित्र महीना है। मैंने विनम्रता से मना कर दिया। हम न्यूयॉर्क में हैं, जहां हेडस्कार्फ़ के संबंध में कोई कानून या परंपरा नहीं है। मैंने बताया कि किसी भी पूर्व ईरानी राष्ट्रपति को इसकी आवश्यकता नहीं हुई, जब मैंने ईरान के बाहर उनका साक्षात्कार लिया है।’
हिजाब के खिलाफ हो रहे हैं प्रदर्शन
ऐमनपोर ने एक खाली कुर्सी के सामने बैठी बगैर हिजाब की अपनी पोस्ट की और कहा कि साक्षात्कार नहीं हुआ। ईरान में विरोध प्रदर्शन जारी है और लोग मारे जा रहे हैं। यह राष्ट्रपति रायसी के साथ बात करने का एक महत्वपूर्ण क्षण होता।
ये भी पढ़ें : Iran Hijab Protest : ईरान में अब तक 40 प्रदर्शनकारियों की मौत, इंटरनेट बंद…सरकार ने दी चेतावनी