सीतापुर: एंटीकरप्शन टीम ने घूस लेते कृषि विभाग के बाबू को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सीतापुर: एंटीकरप्शन टीम ने घूस लेते कृषि विभाग के बाबू को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सीतापुर, अमृत विचार। कृषि विभाग के दफ्तर में आठ हजार रुपये रिश्वत लेते एक बाबू को लखनऊ से आई एण्टीकरप्शन टीम ने गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि संदना इलाके के एक व्यक्ति से खाद की दुकान के लाइसेंस बनवाने के एवज में ये रिश्वत ली जा रही थी। गुरुवार दोपहर विशेष टीम ने दबिश …

सीतापुर, अमृत विचार। कृषि विभाग के दफ्तर में आठ हजार रुपये रिश्वत लेते एक बाबू को लखनऊ से आई एण्टीकरप्शन टीम ने गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि संदना इलाके के एक व्यक्ति से खाद की दुकान के लाइसेंस बनवाने के एवज में ये रिश्वत ली जा रही थी। गुरुवार दोपहर विशेष टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की और कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया।

रिश्वत लेने का मामला कृषि विभाग से जुड़ा हुआ है। बताते हैं कि संदना इलाके के नीरज अवस्थी को खाद की दुकान का लाइसेंस बनवाना था। इसको लेकर उसने कृषि विभाग से सम्पर्क साधा। नीरज के मुताबिक उससे कागजी कार्रवाई को लेकर विभाग के बाबू दिलीप सिंह ने 5500 रुपये पहले लिए, फिर आठ हजार की मांग और की गई। नीरज की मानें तो इसी के बाद से उसे खाद के लाइसेंस बनवाने के नाम पर परेशान किया जाने लगा। हल न निकलता देख ग्रामीण ने शिकायत एण्टी करप्शन टीम से की। फिर लखनऊ से जांच शुरू हुई।

बुधवार को नगर क्षेत्र स्थित प्रेमनगर के दफ्तर पर फर्टिलाइजर शाखा से जुड़े बाबू दिलीप सिंह ने नीरज अवस्थी को पैसे देने के लिए बुलाया। नीरज ने ये जानकारी एण्टी करप्शन टीम को दी। सटीक सूचना के बाद लखनऊ से आई विशेष शाखा के दल ने नगर स्थित प्रेम नगर में कृषि विभाग के दफ्तर में छापा मारा और आठ हजार रिश्वत लेते बाबू दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया। धरपकड़ के बीच रंगे हाथ पकड़े गए दिलीप सिंह को कोतवाली लाया गया। जहां तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई पुलिस ने की। शहर कोतवाल टीपी सिंह का कहना है कि एण्टीकरप्शन टीम की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कृषि विभाग में तैनात बाबू दिलीप सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-चीन ने बनाया 10 मिनट में वायरस की पहचान करने वाला फेस मास्क, जानिए इसकी विशेषताएं

ताजा समाचार

लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष बने अखिलेश जायसवाल, अवनीश बने महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद पाल ने दर्ज की जीत
कानपुर में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म: बहला फुसलाकर झाडियों में ले गया आरोपी...हवस मिटाने के बाद धमकाकर भाग निकला
सरकार का दावा, प्रदेश में बेरोजगारी दर में आई कमी, 8.5 लाख से अधिक युवाओं को मिली सरकारी नौकरी 
बाराबंकी : ई-रिक्शा सवार युवक के साथ हजारों की लूट, घटना डेढ़ माह पुरानी, अब दर्ज कराई रिपोर्ट 
Akshaya tritiya 2025: 30 अप्रैल को मनाया जाएगा अक्षय तृतीया का पर्व, यहां जानिए... इस दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त
राहुल गांधी की ‘नेतागीरी’ में कांग्रेस पिछले 11 सालों में 50 से ज्यादा चुनाव हारी: केशव प्रसाद मौर्य