एक्शन में NIA और ED: 11 राज्य, 106 ठिकाने, 100 से ज्यादा गिरफ्तार

एक्शन में NIA और ED: 11 राज्य, 106 ठिकाने, 100 से ज्यादा गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम। NIA (National Investigation Agency) और ED (Enforcement Directorate) ने तिरुवनंतपुरम (केरल) में मध्यरात्रि से PFI (Popular Front of India) राज्य, OMA सलाम के घर, मंजेरी, मलप्पुरम जिले में PFI अध्यक्ष और PFI कार्यालयों सहित जिला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की। NIA और ED ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में OMA सलाम, …

तिरुवनंतपुरम। NIA (National Investigation Agency) और ED (Enforcement Directorate) ने तिरुवनंतपुरम (केरल) में मध्यरात्रि से PFI (Popular Front of India) राज्य, OMA सलाम के घर, मंजेरी, मलप्पुरम जिले में PFI अध्यक्ष और PFI कार्यालयों सहित जिला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की। NIA और ED ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में OMA सलाम, PFI अध्यक्ष के घर पर छापेमारी की। इस दौरान PFI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। 10 राज्यों में की जा रही बड़ी कार्रवाई में NIA, ED ने राज्य पुलिस के साथ PFI के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया है। मंगलुरु में NIA की छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI (Social Democratic Party of India) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। NIA विभिन्न राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। NIA के एक्शन के बाद PFI की वेबसाइट बंद हुई है। एनआईए ने पीएफआई (PFI) के चेयरमैन ओएमए सलाम, केरल राज्य प्रमुख सीपी मोहम्मद बशीर, राष्ट्रीय सचिव वीपी नजरुद्दीन और राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रो. पी कोया शामिल को गिरफ्तार किया। पीएफआई के अध्यक्ष परवेज और उनके भाई को भी गिरफ्तार किया गया है।

उधर, तमिलनाडु में NIA के अधिकारी डिंडीगुल ज़िले में PFI के कार्यालय पर छापेमारी कर रहे हैं। PFI के 50 से ज्यादा सदस्य NIA की छापेमारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, असम में पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 9 लोगों को हिरासत में लिया। NIA ने मदुरै शहर के विलापुरम, गोमथिपुरम, गोरीपालयम, कुलमंगलम इलाकों में 8 जगहों पर छापेमारी की।

NIA द्वारा दर्ज़ एक मामले के सिलसिले में NIA ने हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा में PFI मुख्यालय को सील कर दिया। NIA, ED, पैरामिलिट्री ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्यालय को सील किया है। NIA पूर्णिया (बिहार)में PFI कार्यालय में तलाशी ले रही है। NIA तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम सहित 10 राज्यों में PFI से जुड़े स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

राजस्थान के मोती डूंगरी रोड स्थित PFI के जयपुर कार्यालय में NIA छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोलकाता में एक PFI कार्यकर्ता के आवास पर तलाशी ले रही है। एजेंसी तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम सहित 10 राज्यों में PFI से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है।

एनआईए की रेड पर पीएफआई महासचिव अब्दुल सत्तार ने कहा कि फासीवादी शासन द्वारा विरोध की आवाजों को दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा किये जा रहे अत्याचारों का ताजा उदाहरण आधी रात को देखने में मिला, जब केंद्रीय एजेंसियों एनआईए और ईडी ने लोकप्रिय नेताओं के घरों में छापेमारी करना है। राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर के नेताओं के घर छापेमारी की जा रही है। राज्य समिति कार्यालय पर भी छापेमारी की जा रही है फासीवादी शासन द्वारा विरोध की आवाजों को शांत करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करने के कदमों का कड़ा विरोध करें।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मुझे लगता है PFI आतंकियों से संबंधित है। संगठन चलाने और मुस्लिम समुदाय को एक करने में हमारा विरोध नहीं है। लेकिन देश का नाम लेकर यहां आतंक फैलाने की कोशिश होती है तो उसपर एक्शन लेने की आवश्यक्ता होती है। NIA और ED के छापों का मैं स्वागत करता हूं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि PFI जो भारत विरोधी काम करता है। पूर्णिया को उसने अपना सेंटर बनाया है। ये दुर्भाग्य है जब फुलवारी शरीफ में PFI पर छापे पड़े तब पुलिस का निराशाजनक वक्तव्य आया था। नीतीश और लालू बाबू तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।

बताया जा रहा है कि NIA, ED और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमों ने 11 राज्यों में अब तक कुल 106 PFI सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें आंध्र प्रदेश-5, असम-9, दिल्ली-3, कर्नाटक-20, केरल-22, एमपी-4, महाराष्ट्र-20, पुडुचेरी-3, राजस्थान-2, तमिलनाडु-10 और यूपी-8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने PFI पर एनआईए के छापे को लेकर NSA, गृह सचिव, डीजी एनआईए सहित अधिकारियों के साथ बैठक की।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर आज देश भर के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी हुई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई के संबंध में कहा कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई हुई है और इस राष्ट्रव्यापी संगठन पर सामूहिक तौर पर कार्रवाई की जा रही है।

मिश्रा ने इस बारे में यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि संगठन पर छापामार कार्रवाई हुई है। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि एनआईए स्वयं इस बारे में जानकारी देगी। उन्होंने कहा कि ये विषय बेहद गंभीर है।

राज्य सरकार द्वारा इस संगठन पर प्रतिबंध से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि चूंकि ये राष्ट्रव्यापी संगठन है। ऐसे में इस पर राष्ट्रीय स्तर पर ही विचार चल रहा है। पीएफआई पर राज्य में इंदौर, उज्जैन के साथ खंडवा, रतलाम और बुरहानपुर में भी कार्रवाई की सूचना है।

ये भी पढ़ें : बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI का एक्शन, एबीजी समूह के संस्थापक ऋषि अग्रवाल गिरफ्तार

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : अवमानना याचिका पर बरेली के नगर आयुक्त को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश
Prayagraj News : सेवा मामलों में जनहित याचिकाएं सुनवाई योग्य नहीं
Lucknow News : लिव-इन-पार्टनर की बेरुखी बनी हत्या की वजह...जेल जाते समय हत्यारोपी ने कुबूल किया गुनाह
फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद CMO ने प्रतिक्षा हॉस्पिटल में की छापेमारी...लाइसेंस रद्द
दूसरे का प्लॉट दिखाकर कारोबारी से ठगे 16.78 लाख रुपये : रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चली हकीकत
प्रयागराज: संभल हिंसा की जांच के लिए सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में SIT का गठन करने की मांग