विकास में पिछड़े...राजस्व में थमे, साढ़े 4 गुना गिरी रैंक; कन्नौज में सीएम डैशबोर्ड की मार्च की रिपोर्ट जारी हुई, संयुक्त रूप से आई 36वीं रैंक 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। दर्पण पोर्टल यानि सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने जारी होने वाली मार्च की रिपोर्ट आ गई है। अपना कन्नौज विकास कार्यों में पिछड़ गया है...राजस्व मामलों में पिछले महीने की तरह थम गए जिससे करीब साढ़े 4 गुना रैंक गिर गई है। फरवरी में राजस्व की 21वीं तो विकास की 6वीं रैंक आई थी। संयुक्त रूप से 8वीं रैंक मिली थी। मार्च में राजस्व को 21 तो विकास कार्यों में 54वीं रैंक मिली है। संयुक्त रूप से 36वां स्थान आया है। 

प्रदेश से जारी हुई राजस्व विभाग के कार्यों में कन्नौज को 10 में से 8.24 फीसदी अंक मिले हैं। सूबे में प्रथम रैंक 8.76 प्रतिशत अंकों के साथ जालौन और 6.51 प्रतिशत के साथ प्रयागराज फिसड्डी है। विकास कार्यों में हमीरपुर 9.75 फीसदी अंकों के साथ पहले व जालौन 9.74 फीसदी से दूसरे नंबर पर है। 

अपना जनपद कन्नौज 9.17 फीसदी अंकों के साथ 54वें स्थान पर आया है। प्रतापगढ़ 8.75 प्रतिशत अंकों से 75वां नंबर पर आया है। राजस्व व विकास कार्यों में संयुक्त रूप से कन्नौज की रैंक 36 व 8.82 फीसदी अंक मिले हैं। संयुक्त में प्रयागराज 7.98 फीसदी अंकों से 75वें नंबर पर आया है। पहला नंबर जालौन का 9.36 फीसदी अंकों से आया है। 

इन योजनाओं ने कराई किरकिरी

- कृषि रक्षा रसायन डीबीटी में ई श्रेणी
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में ई श्रेणी
- फैमिली आईडी में ई श्रेणी
- पर्यटन का राज्य योजना में ई श्रेणी
- पंचायती राज का 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत का सी श्रेणी
- लोक शिकायत निर्माण कार्य (सीएमआईएस) में सी श्रेणी
- लोक निर्माण विभाग का नई सड़कों में निर्माण सी श्रेणी
- नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति में हर घर जल चरण 1, 2, 3 व 5 में बी श्रेणी
- मध्याह्न भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में बी श्रेणी
- अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में बी श्रेणी

डीडी कृषि को चार्ज मिलने के बाद बिगड़ी सेहत

चर्चा है कि जब से डीडी कृषि प्रमोद सिरोही के पास जिला कृषि रक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार आया है जब से उनके मूल विभाग के अलावा कृक्षि रक्षा की योजना में सेहत बिगड़ गई है। इस वजह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषि रक्षा रसायन डीबीटी में ई श्रेणी मिली है।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में शिक्षक ने बालक को कमरे में बंद कर कुकर्म का किया प्रयास: विरोध करने पर धमकी भी दी, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार