हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का नैनीताल से था गहरा लगाव
नैनीताल, अमृत विचार। 41 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में अलविदा कह दिया। इसके बाद उनके चाहने वालों को गहरा आघात लगा है। राजू का सरोवर नगरी से गहरा लगाव था। राजू श्रीवास्तव कई बार नैनीताल में छुट्टियों का आनंद लेने आए थे। …
नैनीताल, अमृत विचार। 41 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में अलविदा कह दिया। इसके बाद उनके चाहने वालों को गहरा आघात लगा है। राजू का सरोवर नगरी से गहरा लगाव था।
राजू श्रीवास्तव कई बार नैनीताल में छुट्टियों का आनंद लेने आए थे। 25 दिसंबर 2020 को वे अपने परिवार के संग अपना जन्मदिन मनाने कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जिप्सी सफारी का आनंद लिया और कई वन्यजीवों का दीदार भी किया। इसके बाद वे नैनीताल पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने प्रसिद्ध रेस्टोरेंट चांदनी चौक में कुमाऊंनी व्यंजनों का लुत्फ उठाया और पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि यहां की शांत वादियां तथा नैनीझील उनको बहुत सकून देती है।
इसके चलते उनको बार-बार यहां आने पर मजबूर होना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने जल्द ही दुबारा आने का वादा किया भी किया था लेकिन दो साल बाद बुधवार को उनकी मौत की खबर मिलते ही नगर वासियों में भी काफी मायूसी छा गयी। उनके निधन पर नगर के रंगकर्मियों ने उनको श्रद्धांजलि दी है।
उनके एक प्रशंसक नवीन ने बताया कि साल 2006-07 में राजू श्रीवास्तव नैनीताल में आयोजित शरदोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दर्शकों को अपने कॉमेडी से खूब गुदगुदाया था।