Covid-19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 4,510 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

Covid-19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 4,510 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,510 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,47,599 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47,379 से घटकर 46,216 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 33 और लोगों …

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,510 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,47,599 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47,379 से घटकर 46,216 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 33 और लोगों के दम तोड़ने से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,403 हो गई है, जिसमें केरल में संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद दर्ज 19 मामले भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,163 की कमी आई है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

ये भी पढ़ें:-जनगणना के बाद Nagaland में आरक्षण नीति की समीक्षा होगी : CM Neiphiu Rio

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू