बरेली: गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य को लेकर जारी हुआ समन, विरोध में कलक्ट्रेट पहुंचे किसान
बरेली,अमृत विचार। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसके वजह से सैकड़ो किसानों की भूमि अधिग्रहण में जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से किसानों को समन नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इस विरोध में सोमवार को भारी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पहुंचे हैं। इस मौके पर …
बरेली,अमृत विचार। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसके वजह से सैकड़ो किसानों की भूमि अधिग्रहण में जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से किसानों को समन नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इस विरोध में सोमवार को भारी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पहुंचे हैं।
इस मौके पर बदायूं व आसपास के गांव से आये किसानों ने बताया अगर उनकी जमीन अधिग्रहण का सरकार की तरफ से सही मुआवजा नहीं मिलता तो वह अपनी जमीन किसी हाल में नहीं देंगे। इस मामले में किसानों ने संबंधित अधिकारी को अपनी समस्या बताई।
गंगा एक्सप्रेस हाईवे पर आने के कारण बदायूं जिले के थाना बिसौली के गांव कोटा के ग्राम वासियों की जमीन पर उनको मुआवजा नहीं दिया गया, जिससे परेशान होकर बरेली कलेक्ट्रेट में सभी ग्रामवासी एकत्रित हुए और उन्होंने अपनी मुआवजा की बातों को अधिकारियों के सामने रखा।
ये भी पढ़ें:-बरेली: जर्जर पोल दे रहा हादसे को दावत, बिजली विभाग अनजान