लखनऊ : मोबाइल एप्लीकेशन से सैन्यकर्मी ने लिया ढ़ाई लाख का लोन, पांच लाख रुपये चुकाने के बाद भी मिल रही धमकियां
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में एक सैन्यकर्मी जालसाजों की साजिश का शिकार हो गया। पहले से सैन्यकर्मी ने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ढ़ाई लाख रुपये का लोन लिया। इसके बदले जालसाजों ने सैन्यकर्मी से पांच लाख रुपये भी वसूले। जिसके बाद जालसाज अतिरिक्त रुपयों की मांग को लेकर सैन्यकर्मी की निजी सूचनाएं एवं फोटो …
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में एक सैन्यकर्मी जालसाजों की साजिश का शिकार हो गया। पहले से सैन्यकर्मी ने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ढ़ाई लाख रुपये का लोन लिया। इसके बदले जालसाजों ने सैन्यकर्मी से पांच लाख रुपये भी वसूले। जिसके बाद जालसाज अतिरिक्त रुपयों की मांग को लेकर सैन्यकर्मी की निजी सूचनाएं एवं फोटो ग्राफ को वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। जालसाजों से परेशान होकर सैन्यकर्मी ने कैंट कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
मूलरूप से उत्तराखंड के देहरादून निवासी सैन्यकर्मी जीआर कैंट में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि निजी जरुरत के लिए उन्हें लोन की आवश्यकता था। इसके बाद सैन्यकर्मी ने कैश एडवांस, हांडी लोन एप्लीकेशन पर रिक्वेस्ट डाली थी। सैन्यकर्मी ने बताया कि दोनों मोबाइल एप्प्लीकेशन के जरिए उन्हें दो लाख 52 हजार रुपये का लोन पास हुआ और उनके खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके बाद सैन्यकर्मी ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ढ़ाई लाख रुपये लौटा दिए।
इसके बावजूद जालसाज अतिरिक्त रुपये जमा करने का दबाव बनाते रहे। सैन्यकर्मी के इंकार करने पर जालसाज उनके रिश्तेदारों और परिचितों को फोन कर अभद्रता करने लगे। आरोप है कि मोबाइल एप्पीकेशन की तरफ से जालसाज पीड़ित को धमकाने लगे। परेशान होकर सैन्यकर्मी ने कैंट कोतवाली में जालसाजों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। एक्सपर्ट की मानें तो छोटे व्यापारी और दिहाड़ी मजदूर या फिर कम आमदनी वाले इस तरह के मोबाइल एप्पीकेशन में फंस जाते हैं। ऐसे लोन एप्लीकेशन लोगों को बेहद छोटी रकम का कर्ज देते हैं। इसके बदले जालसाज 15 से 20 फीसदी तक ब्याज वसूलते हैं।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : सावधान ! लोन का झांसा देकर यह मोबाइल एप्लीकेशन चुरा रहे गोपनीय डिटेल्स