हरदोई: इस कोतवाली में चलती है बंदरों की हुकूमत, जानिए क्या है पूरा मामला
हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। स्थानीय कोतवाली में इन दिनों बंदरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है,बंदरों से बचाव के लिए एक होमगार्ड जवान की गेट पर ही ड्यूटी लगाई जा रही है लेकिन फिर भी शरारती बंदर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को एक कांस्टेबल की टेबल पर रखी टोपी बंदर …
हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। स्थानीय कोतवाली में इन दिनों बंदरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है,बंदरों से बचाव के लिए एक होमगार्ड जवान की गेट पर ही ड्यूटी लगाई जा रही है लेकिन फिर भी शरारती बंदर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।
रविवार को एक कांस्टेबल की टेबल पर रखी टोपी बंदर लेकर फरार हो गया,काफी देर तक बंदर से टोपी छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मी एवं ग्रामीण मशक्कत करते रहे,काफी देर बाद बंदर से टोपी हासिल कर पाई।
यह भी पढ़ें –खटीमा: कच्ची शराब की तीन भट्ठियां तोड़ीं, पुलिस को चकमा देकर माफिया फरार