बरेली: IPS अखिलेश कुमार चाैरसिया ने संभाली जिले की कमान, कहा- गोकशी और महिला अपराध पर लेंगे सख्त एक्शन

बरेली: IPS अखिलेश कुमार चाैरसिया ने संभाली जिले की कमान, कहा- गोकशी और महिला अपराध पर लेंगे सख्त एक्शन

बरेली,अमुत विचार। आईपीएस ऑफिसर अखिलेश कुमार चौरसिया को शुक्रवार बरेली जिले का कमान सौंप दिया गया। नवागत एसएसपी अब जिले का लाॅ एंड ऑर्डर संभालेंगे। उन्होंने बतौर एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज की जगह ली। अखिलेश कुमार चौरसिया वर्ष 2009 बैच के हैं। बरेली के नए एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि आज मेरे द्वारा …

बरेली,अमुत विचार। आईपीएस ऑफिसर अखिलेश कुमार चौरसिया को शुक्रवार बरेली जिले का कमान सौंप दिया गया। नवागत एसएसपी अब जिले का लाॅ एंड ऑर्डर संभालेंगे। उन्होंने बतौर एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज की जगह ली। अखिलेश कुमार चौरसिया वर्ष 2009 बैच के हैं।

बरेली के नए एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि आज मेरे द्वारा एसएसपी बरेली का चार्ज लिया गया है, मेरी प्राथमिकता है कि पुलिस की इमेज जनता के बीच में अच्छी हो-

उन्होंने कहा कि जनता का आदमी अगर थाने जाए या मेरे पास आए तो उसकी पूरी बात सुनी जाए उसकी समस्या का निराकरण हो और उसके साथ अच्छा व्यवहार हो पुलिस का बिल्कुल भी उसको भय न हो जिससे कि वह अपनी बात अच्छे से कह सके।

एसएसपी ने कहा कि महिलाओं या बच्चियों के साथ जो भी क्राइम होता है पुलिस उसमें संवेदनशील रहे और उसमें सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि आगे मैसेज जाए और ऐसी घटनाएं फिर घटित ना हो।

उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जनता से अच्छा संवाद किया जाए तथा मीडिया बंधुओं से भी हमारा अच्छा संवाद रहे इस तरह से हम काम को और अच्छा करेंगे और सिस्टम को और अच्छा कर पाएंगे, सभी एसएचओ को और अधिकारियों से कहा जाएगा कि वह शाम को निकल कर पैदल मार्च करें और जनता से संवाद करें।

इन जिलों के रह चुके हैं कप्तान
अखिलेश मूल रूप से लखनऊ के ही रहने वाले हैं। प्रदेश में अपनी तैनाती के दौरान वह कई जिलों में बतौर पुलिस कप्तान कार्यरत रहें। वर्ष 2013 में वह बरेली जनपद में एसपी देहात पद तैनात रह चुके हैं।  अखिलेश चौरसिया अपने 11 साल के कॅरिअर में औरैया, प्रतापगढ़, खीरी, झांसी, एटा और अयोध्या जिले में पुलिस कप्तान रह चुके हैं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें अयोध्या से हटाया गया था। एक मार्च 2019 को वह प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में चले गए थे।

शासन की प्राथमिकता के अनुरूप होगा काम
नवागत एसएसपी ने चार्ज ग्रहण करने के बाद कहा कि शासन की प्राथमिकता के अनुरूप काम होगा। गोकशी और महिला अपराध और भ्रष्टाचार  पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-बरेली: अजय देवगन का कायस्थ समाज ने फूंका पुतला, फिल्म ‘थैंक गॉड’ के विरोध में जमकर प्रदर्शन

ताजा समाचार

School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना