बरेली: अजय देवगन का कायस्थ समाज ने फूंका पुतला, फिल्म ‘थैंक गॉड’ के विरोध में जमकर प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। थैंक गॉड फिल्म के विरोध में कायस्थ समाज ने आज विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म अभिनेता अजय देवगन का पुतला भी फूंका। पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के चित्रण को अभद्र तरीके से दिखाया गया है और कई ऐसे सीन है जिसकी वजह से धार्मिक भावना आहत …

बरेली, अमृत विचार। थैंक गॉड फिल्म के विरोध में कायस्थ समाज ने आज विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म अभिनेता अजय देवगन का पुतला भी फूंका। पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के चित्रण को अभद्र तरीके से दिखाया गया है और कई ऐसे सीन है जिसकी वजह से धार्मिक भावना आहत हुई हैं। फिल्म की पब्लिसिटी के लिए धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।

गौरव सक्सेना ने आरोप लगाया कि फिल्म में जानबूझकर भगवान चित्रगुप्त के चित्रण को और इनके पहनावे को लेकर के फिल्म अभिनेता ने मजाक बनाया है। जो बर्दाश्त नहीं होगा। जिस कारण कायस्थ समाज इस फिल्म का विरोध जता रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जमात रजा-ए-मुस्तफा ने 104वें उर्स-ए-रजवी का कार्यक्रम किया जारी