PM Modi Birthday: जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री ने जताया देश का आभार, कहा- ‘अभीभूत हूं’

नई दिल्ली। 17 सितंबर यानि शनिवार को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस बीच उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन पर उनको मिली शुभकामनाओं से वह अभिभूत हैं। साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब लोग सामूहिक रूप से कार्य करेंगे, तब भारत सतत और समावेशी विकास के अपने …

नई दिल्ली। 17 सितंबर यानि शनिवार को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस बीच उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन पर उनको मिली शुभकामनाओं से वह अभिभूत हैं। साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब लोग सामूहिक रूप से कार्य करेंगे, तब भारत सतत और समावेशी विकास के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन मैंने अर्थव्यवस्था, समाज और पर्यावरण के कार्यक्रमों में शामिल होकर बिताया। मेरा मानना है कि जब हम इन क्षेत्रों में सामूहिक कार्य करेंगे तब हम सतत और समावेशी विकास के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। आने वाले समय में हम कड़ी से कड़ी मेहनत करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने उनको उनके 72वें जन्म दिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लोगों की शुभकामनाओं से उनको और अधिक मेहनत से काम करने की शक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जिन्होंने आज का दिन विभिन्न सामुदायिक सेवाओं के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि उनके संकल्प सराहनीय हैं।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित अन्य लोगों का भी ट्विटर पर अलग से आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने विदेशी नेताओं को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने ट्विटर पर उनको शुभकामनाएं दी थी।

ये भी पढ़ें- नीतीश-अखिलेश का गठजोड़ भाजपा को UP में पराजित कर सकता है: जदयू

ताजा समाचार

ऋषभ पंत और हमारी विचारधारा में अंतर था, रुपए से इसका कोई लेना देना नहीं: पार्थ जिंदल
उन्नाव की सरिया फैक्ट्री में GST टीम ने की छापेमारी...भारी मात्रा में टैक्स चोरी होने की मिली थी शिकायत
Kanpur: गंगा जल आचमन लायक नहीं; सैंपल फेल, यूपीपीसीबी के अधिकारी बोले- गंगा का पानी सिर्फ नहाने लायक...जल्द करेंगे सभी नालों का निरीक्षण
Unnao: बहुचर्चित माखी दुष्कर्म कांड मामला...सीबीआई के गवाह ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
अयोध्या: 71 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी में कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज
उन्नाव में दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा...कोर्ट ने 10 हजार जुर्माना भी लगाया