PM Modi Birthday: जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री ने जताया देश का आभार, कहा- ‘अभीभूत हूं’
नई दिल्ली। 17 सितंबर यानि शनिवार को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस बीच उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन पर उनको मिली शुभकामनाओं से वह अभिभूत हैं। साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब लोग सामूहिक रूप से कार्य करेंगे, तब भारत सतत और समावेशी विकास के अपने …
नई दिल्ली। 17 सितंबर यानि शनिवार को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस बीच उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन पर उनको मिली शुभकामनाओं से वह अभिभूत हैं। साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब लोग सामूहिक रूप से कार्य करेंगे, तब भारत सतत और समावेशी विकास के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन मैंने अर्थव्यवस्था, समाज और पर्यावरण के कार्यक्रमों में शामिल होकर बिताया। मेरा मानना है कि जब हम इन क्षेत्रों में सामूहिक कार्य करेंगे तब हम सतत और समावेशी विकास के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। आने वाले समय में हम कड़ी से कड़ी मेहनत करेंगे।
I am humbled by the affection received. I thank each and every person who has wished me on my birthday. These wishes give me strength to work even harder. I laud all those people who have devoted this day to various community service initiatives. Their resolve is commendable.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने उनको उनके 72वें जन्म दिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लोगों की शुभकामनाओं से उनको और अधिक मेहनत से काम करने की शक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जिन्होंने आज का दिन विभिन्न सामुदायिक सेवाओं के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि उनके संकल्प सराहनीय हैं।
शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत आभार माननीय राष्ट्रपति जी। @rashtrapatibhvn https://t.co/czbxm4AKzH
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2022
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित अन्य लोगों का भी ट्विटर पर अलग से आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने विदेशी नेताओं को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने ट्विटर पर उनको शुभकामनाएं दी थी।
ये भी पढ़ें- नीतीश-अखिलेश का गठजोड़ भाजपा को UP में पराजित कर सकता है: जदयू