काशीपुर: किसान को पीटने पर पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट

काशीपुर, अमृत विचार। फार्म पर देखभाल के लिए जा रहे काश्तकार के साथ तीन लोगों ने रास्ते में रोककर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला पक्काकोट निवासी संजीव कुमार ने कोतवाली …

काशीपुर, अमृत विचार। फार्म पर देखभाल के लिए जा रहे काश्तकार के साथ तीन लोगों ने रास्ते में रोककर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोहल्ला पक्काकोट निवासी संजीव कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह ग्राम कचनाल गाजी अपने फार्म पर देखभाल के लिए जा रहे थे। रास्ते में कचनालगाजी निवासी मास्टर काका सिंह व उसका पुत्र मलकीत सिंह, गुरमीत सिंह ने उसके फार्म जाने वाले रास्ते पर गाड़ी रोक कर गाली गलौज व हाथापाई शुरू कर दी।

ईंट-पत्थर से गाड़ी व उसके ऊपर हमला कर दिया। उसके कपडे़ भी फाड़ दिए। पीड़ित ने आरोपियों पर कचनालगाजी में अवैध रेते, कच्ची शराब व अन्य नशे का कारोबार करने का आरोप भी लगाया है। उसने व उसके परिवार ने कई बार अपने फार्म के आसपास इन सब गतिविधियों की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके चलते आरोपी उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में