IRCTC घोटाले मामले में बढ़ सकती है तेजस्वी यादव की मुसीबत, जाना पड़ सकता है जेल!
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुश्किल में पड़ सकते हैं। दिल्ली स्थित विशेष कोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की याचिका पर तेजस्वी को नोटिस जारी कर दिया है। अगर सीबीआई की याचिका मंजूर हो जाती है, तो तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में जेल जाना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक …
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुश्किल में पड़ सकते हैं। दिल्ली स्थित विशेष कोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की याचिका पर तेजस्वी को नोटिस जारी कर दिया है। अगर सीबीआई की याचिका मंजूर हो जाती है, तो तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में जेल जाना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्थित सीबीआई कोर्ट की विशेष जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी की है।
जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी घोटाले में उनकी जमानत को रद करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने दिल्ली की विशेष अदालत में गुहार लगाई है। इस मामले में तेजस्वी यादव वर्ष 2018 से ही जमानत पर हैं। अगर कोर्ट इस मामले में तेजस्वी यादव की जमानत खारिज करता है, तो बिहार में उप मुख्यमंत्री की उनकी कुर्सी संकट में पड़ सकती है।
आपको बता दें कि लालू यादव के रेलवे मंत्री रहते हुए इस घोटाले में उनके परिवार के कई सदस्य फंस रहे हैं। लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव भी इनमें शामिल हैं। तेजस्वी यादव सहित दूसरे आरोपितों के खिलाफ सीबीआई इस मामले में पहले ही आईपीसी की धारा 420, 120बी सहित भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर चुकी है।
आपको बता दें कि यह मामला तब का है, मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। इसी दौरान आईआरसीटीसी की ओर से पुरी और रांची के रेलवे होटल को रख-रखाव और सुधार के लिए निजी एजेंसी को दिया गया था। आरोप है कि लालू यादव ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए नियमों को ताक पर रखकर यह काम विनय कोचर की कंपनी मेसर्स सुजाजा होटल्स को दिया था।
यह भी पढ़ें- अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर भड़के सीएम केजरीवाल, कहा- अभी हमारे कई विधायक होंगे गिरफ्तार