Resignation: दक्षिणपंथी चुनावी जीत के बाद स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने दिया इस्तीफा

Resignation: दक्षिणपंथी चुनावी जीत के बाद स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने दिया इस्तीफा

कोपेनहेगन। स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने बृहस्पतिवार को एक दक्षिणपंथी समूह के देश की संसद में सामान्य बहुमत हासिल करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एंडर्सन ने स्वीडन की 349 सीटों वाली रिक्सडैग के अध्यक्ष एंड्रियास नोरलेन से मुलाकात की और उन्हें अपने इस्तीफे के बारे में औपचारिक सूचना दी। नयी …

कोपेनहेगन। स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने बृहस्पतिवार को एक दक्षिणपंथी समूह के देश की संसद में सामान्य बहुमत हासिल करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एंडर्सन ने स्वीडन की 349 सीटों वाली रिक्सडैग के अध्यक्ष एंड्रियास नोरलेन से मुलाकात की और उन्हें अपने इस्तीफे के बारे में औपचारिक सूचना दी। नयी सरकार बनने तक एंडरसन कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी।

उम्मीद है कि नॉरलेन मध्य-दक्षिणपंथी मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन से एक शासी गठबंधन बनाने की कोशिश करने के लिए कहेंगे। रविवार के आम चुनावों के बाद, दक्षिणपंथी ब्लॉक के पास 176 सीटें हैं, जबकि सोशल डेमोक्रेट्स वाले मध्य-वाम ब्लॉक के पास 173 सीटें हैं। बुधवार को 99.9 प्रतिशत वोटों की गिनती हो जाने के बाद, एंडरसन ने हार स्वीकार कर ली।

ये भी पढ़ें:- America: भारतीय मूल की शेफाली राजदान दुग्गल बनी नीदरलैंड में अमेरिकी राजदूत