अमेठी: जिले में चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

गौरीगंज/ अमेठी, अमृत विचार। जिले के गांवों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत गांव व बाहर लगे कचरे को साफ कर गांव को स्वच्छ करने की मुहिम चलाई जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक राष्ट्र व्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत …

गौरीगंज/ अमेठी, अमृत विचार। जिले के गांवों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत गांव व बाहर लगे कचरे को साफ कर गांव को स्वच्छ करने की मुहिम चलाई जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक राष्ट्र व्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत गांव में मौजूद गंदगी की चपेट में आने वाले क्षेत्र को साफ किया जाएगा। गीले व सूखे कचरे को अलग करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

कचरा एकत्र करने के लिए ट्राई साइकिल व ई रिक्शा का उपयोग किया जाएगा। प्लास्टिक आदि कचरे को घर घर जाकर एकत्र करने का आदेश दिया गया है। वहीं जल स्रोत के पास सफाई कर पौधरोपण किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में बैठकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के अलावा मनरेगा,15वें वित्त आयोग की धनराशि नियम के तहत खर्च की जाएगी। इस संबंध में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन आरपी सिंह ने कहा कि अभियान को लेकर पूरी तैयारी की गई है।

यह भी पढ़ें –जोड़ों में दर्द की वजह कहीं यूरिक एसिड तो नहीं? जानिए लक्षण, कारण और इलाज