Road Safety World Series: सचिन-लारा को खेलते देखने की चाहत पर फिरा पानी, मायूस लौटे दर्शक
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क में सचिन और लारा को आमने-सामने खेलते देखने की दर्शकों की चाहत पर बारिश ने पानी फेर दिया। मैच रद होने की सूचना जैसे ही मिली मायूस दर्शक स्टेडियम के बाहर से ही लौट गए। कई क्रिकट प्रेमी बाहरी जिलों से भी शहर पहुंचे थे। जिनके हाथ भी निराशा ही लगी। …
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क में सचिन और लारा को आमने-सामने खेलते देखने की दर्शकों की चाहत पर बारिश ने पानी फेर दिया। मैच रद होने की सूचना जैसे ही मिली मायूस दर्शक स्टेडियम के बाहर से ही लौट गए। कई क्रिकट प्रेमी बाहरी जिलों से भी शहर पहुंचे थे। जिनके हाथ भी निराशा ही लगी। हालांकि, सचिन के फैन सुधीर ने मायूस दर्शकों में उत्साह लाने के लिए स्टेडियम के बाहर भारत माता की जय और सचिन…सचिन के नारे लगाए।
बर्रा से मैच देखने पहुंची स्वाती पांडेय ने कहा कि दो दिन पहले से ही दोस्तों के साथ मैच देखने का प्लान बनाया था। पास मिलने के बाद सुबह से प्रार्थना कर रहे थे कि बारिश रुक जाए ताकि मैच देख सकें लेकिन वहीं हुआ जिसका डर था। शास्त्री नगर से ग्रीनपार्क पहुंची शीलू ने कहा कि बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया। अंशुल टेक चंदानी ने कहा कि ऐसे मौके बार-बार नहीं आते सोचा था लारा और सचिन को एक साथ खेलते मैदान पर देखेंगे।
लेकिन बारिश ने एक अच्छी शाम पर ग्रहण लगा दिया। जालौन जिले से मैच देखने पहुंचे अजय ने कहा कि पत्नी बच्चों को सुबह कानपुर आए थे। एक मिलने वाले से पास की व्यवस्था की थी। ताकि, साथ में ही मैच देखेंगे। लेकिन अब वापस जा रहा हूं। लखनऊ से शहर पहुंचे सचिन के फैन आशीष मिश्रा ने कहा कि सचिन का पहला मैच भी आकर ग्रीनपार्क में देखा था, आज दूसरा मैच देखने आए थे।
हो सकता है नई तारिखों का ऐलान
इंडिया और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच बुधवार को होने वाला मैच बारिश के चलते रद हो गया है। इतनी बारिश हुई कि कानपुर के ग्रीन पार्क में प्रैक्टिस के लिए भी टीमें मैदान पर नहीं उतर पाईं। लेकिन सचिन और लारा को दोबारा मैदान में खेलता हुआ दर्शक देखना चाहते हैं। इसलिए मैच की नई तारीख का ऐलान जल्द किया जा सकता है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के आयोजकों ने स्टेटमेंट जारी करते हुऐ कहा कि हमने मैच कराने के सभी प्रयास किए लेकिन बारिश के चलते प्रशंसक मैच नहीं देख सके। टूर्नामेंट में बाद की तारीख में इंडिया लीजेंड्स और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स के बीच मैच नंबर 6 को फिर से कराने के लिए सभी प्रयास और चर्चाएं जारी हैं।
आज बांग्लादेश के सामने होगी न्यूजीलैंड की चुनौती
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सातवां मैच खेला जाएगा। ग्रीनपार्क में होने वाले यह मैच शाम साढ़े सात बजे से होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं जिसके बाद जीत के इरादे से टीमें मैदान पर उतरेंगी। हालांकि, आज भी मैच पर बारिश का साया है। मौसम विभाग ने शहर में तीन दिन लगातार बारिश होने की संभावना जताई है जिससे खेल प्रशंसकों और आयोजकों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।