अयोध्या: अगले चार दिन तक होगी झमाझम बरसात

अयोध्या, अमृत विचार। दो दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। बुधवार को भी जनपद में कहीं तेज और कहीं हल्की बरसात हुई। वहीं बारिश न होने से फसलों के बरबाद होने की चिंता में डूबे किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान छा गई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार …
अयोध्या, अमृत विचार। दो दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। बुधवार को भी जनपद में कहीं तेज और कहीं हल्की बरसात हुई। वहीं बारिश न होने से फसलों के बरबाद होने की चिंता में डूबे किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान छा गई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों में भी भी वर्षा होने का पूवार्नुमान व्यक्त किया है।
नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसर बुधवार को भी जनपद अयोध्या में 33.2 मि मी. वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 28.5 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। नरेंद्रदेव कृषि विवि कुमारगंज के मौसम विभागाध्यक्ष डॉ. सीताराम मिश्र ने बताया कि आगामी 15 से 18 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने की संभावना है।
अब सिंचाई से मिलेगी निजात
पूराबाजार प्रतिनिधि के अनुसार बरसात से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। विकासखंड मसौधा अंतर्गत स्थित कल्याण भदरसा के किसान उदय भान सिंह, नैपुरा के उमाशंकर सिंह, मनोज निषाद, राम अनुज निषाद ने कहा फसलें खिल उठी हैं। अब सिंचाई से निजात मिलेगी। सोहावल प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार रात से अब तक लगभग 94.8 एम एम की बारिश आंकी गयी है। बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में करीब आधा घंटे तक लगातार पानी बरसा। कई गांवों में नालियां चौक होने से सड़कों पर जलभराव भी हो गया।
यह भी पढ़ें –लखनऊ: ईओडब्ल्यू ने शाइन सिटी के निदेशक पर दर्ज कराया मुकदमा