बरेली: नवयुवक ने गोली मार कर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

बरेली: नवयुवक ने गोली मार कर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। भमोरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के पोते ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, पुलिस को बिना सूचना दिए आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। भमोरा थाना क्षेत्र के चौकी वल्लिया क्षेत्र के गांव निवासी प्रतिष्ठित व्यक्ति के …

बरेली, अमृत विचारभमोरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के पोते ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, पुलिस को बिना सूचना दिए आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।

भमोरा थाना क्षेत्र के चौकी वल्लिया क्षेत्र के गांव निवासी प्रतिष्ठित व्यक्ति के बड़े पोते की पेट दर्द के कारण मृत्यु हो चुकी है। वहीं मंगलवार दोपहर दूसरे पोते जिसकी लॉकडाउन में शादी हुई थी। मंगलवार दोपहर पत्नी को दवा दिलाने वल्लिया से वापस आने के बाद युवक ने घर में रखे 315 बोर के तमंचे से अपने सीने में गोली मार ली।

जिसके बाद परिजन आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस को बिना सूचना दिए गुप्त रूप से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: 8वीं वाहिनी पीएसी का ADG डॉ केएस प्रताप कुमार ने किया निरीक्षण, दिए ये दिशा-निर्देश