काशीपुर: यातायात नियमों को तोड़ना पड़ा भारी, 25 स्कूली वाहनों का चालान

काशीपुर: यातायात नियमों को तोड़ना पड़ा भारी, 25 स्कूली वाहनों का चालान

काशीपुर, अमृत विचार। स्कूल वाहनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने की सूचना पर एसडीएम, एआरटीओ समेत यातायात व सीपीयू टीम ने नगर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर 25 स्कूली वाहनों के चालान किए। मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट एआरटीओ असित कुमार झा, यातायात निरीक्षक व सीपीयू की संयुक्त …

काशीपुर, अमृत विचार। स्कूल वाहनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने की सूचना पर एसडीएम, एआरटीओ समेत यातायात व सीपीयू टीम ने नगर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर 25 स्कूली वाहनों के चालान किए।

मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट एआरटीओ असित कुमार झा, यातायात निरीक्षक व सीपीयू की संयुक्त टीम ने रामनगर रोड, बाजपुर रोड, दढ़ियाल व अलीगंज रोड पर चैकिंग अभियान चलाकर 25 वाहनों के चालान किए। एआरटीओ असित झा ने बताया कि टीम ने बिना डीएल, बिना वर्दी, फर्स्ट एड बॉक्स व वाहनों का रोड टैक्स न जमा करने पर वाहनों का चालान किया गया है।