बरेली: चार्जिंग के दौरान फटी मोबाइल की बैटरी, पास में सो रही मासूम झुलसी, मौत

बरेली: चार्जिंग के दौरान फटी मोबाइल की बैटरी, पास में सो रही मासूम झुलसी, मौत

बरेली, अमृत विचार। चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैटरी फटने से पास में ही सो रही चारपाई पर 8 माह की मासूम झुलस गई। शानिवार हुए हादसे के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी गांव के सुनील ने बताया …

बरेली, अमृत विचार। चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैटरी फटने से पास में ही सो रही चारपाई पर 8 माह की मासूम झुलस गई। शानिवार हुए हादसे के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी गांव के सुनील ने बताया कि शनिवार को खेत से लौटने के बाद उन्होंने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाकर छप्पर में लटका दिया था। उसी के नीचे उनकी आठ माह की बेटी नेहा चारपाई पर लेटी थी। अचानक तेज धमाके के साथ मोबाइल फोन फट गया और बिस्तर पर जा गिरा। इससे बिस्तर ने आग पकड़ ली।

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर सभी उसे बचाने को दौड़े, लेकिन तब तक उसकी पूरी पीठ और दोनों हाथ झुलस चुके थे। पीड़ित की मां कुसुम ने बताया कि जब बिस्तर में आग लगी, उस वक्त वह घर के बाहर थी। हादसा होने के बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन ज्यादा झुलसने के कारण वह बच नहीं सकी।

यह भी पढ़ें-  बरेली: ड्यूटी के दौरान होमगार्ड ने ली सेल्फी, दस मिनट बाद ही हार्ट अटैक से मौत