इसे कहते हैं मूर्खता की पराकाष्ठा! ज्वालामुखी के पास जाकर Selfie लेने लगे लोग, देखें Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए। जिसमें कुछ लोग ज्वालामुखी के बेहद करीब जाकर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कुछ की चीख निकल गई, तो ज्यादातर नेटिजन्स ने इसे पागलपन करार दिया। बता दें कि ज्वालामुखी के खौलते लावे का तापमान लगभग 1000 …
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए। जिसमें कुछ लोग ज्वालामुखी के बेहद करीब जाकर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कुछ की चीख निकल गई, तो ज्यादातर नेटिजन्स ने इसे पागलपन करार दिया।
बता दें कि ज्वालामुखी के खौलते लावे का तापमान लगभग 1000 डिग्री सेल्सियस होता है। अब सोचिए कि धधकता लावा अगर किसी के ऊपर गिर जाए, तो उसका क्या हाल होगा। वहीं, इसके किनारों का तापमान 500 डिग्री के आसपास होता है। अब ऐसे में अगर कोई यहां सेल्फी खींचने के लिए पहु्ंच जाए, तो आप क्या कहेंगे?
फिलहाल, एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का वक्त है और कुछ लोग ज्वालामुखी के बेहद करीब जाकर सेल्फी ले रहे हैं। वीडियो में धधकते लावा को आसमान की ऊंचाइयों में पटाखों की तरह फटकर फैलते हुए देखा जा सकता है।
सेल्फी की सनक दिखाते इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, कुछ ज्यादा ही करीब नहीं पहुंच गए! वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। एक यूजर ने लिखा कि धरती पर इंसान जैसा बेवकूफ और कोई नहीं। वहीं, दूसरे का कहना है कि ये बेवकूफी की इंतिहा है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि लोग सोशल मीडिया पर छाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। कुल मिलाकर इस वीडियो ने नेटिजन्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि महज लाइक्स पाने के लिए लोग किस हद तक जाने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें : यूंही धूल फांक रहे थे सालों साल…सिर्फ 9 नोटों ने इस बुजुर्ग कपल को बना दिया मालामाल