बुलंदशहर में किसान सम्मान निधि के मिले 9900 अपात्र किसान

बुलंदशहर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ पाने वाले किसानों में अपात्र पाये गये किसानों की जांच के दाैरान बुलंदशहर जिले में 9900 किसान अपात्र पाये गये। सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में ऐसे किसानों की संख्या 21 लाख है। राज्य सरकार के निर्देश पर कृषि विभाग ने इन …

बुलंदशहर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ पाने वाले किसानों में अपात्र पाये गये किसानों की जांच के दाैरान बुलंदशहर जिले में 9900 किसान अपात्र पाये गये। सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में ऐसे किसानों की संख्या 21 लाख है।

राज्य सरकार के निर्देश पर कृषि विभाग ने इन अपात्र किसानों की जांच के आधार पर इनके द्वारा ली गयी राशि की वसूली प्रक्रिया शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 2019 में लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। इसके तहत पात्र किसानों को 1 वर्ष में 6000 रुपये तीन किश्तों में उनके बैंक खाते में जमा कराये जाते हैं। अब तक इस योजना के तहत 11 किश्त किसानों के खाते में आ चुकी हैं।

जिले के कृषि उपनिदेशक विपिन कुमार के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश पर कृषि विभाग के कर्मचारियों की टीम शासन से मिली सूची के आधार पर गांव गांव जाकर किसानों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो किसान आयकर दाता, वेतनभोगी, पेंशनर हैं अथवा भूमिहीन हैं, वे योजना के पात्र नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और अपात्र लाभार्थियों के नाम सूची से हटा कर इनसे वसूली की कार्यवाही भी होगी।

उन्होंने बताया कि जिले में 3.88 लाख किसान इस योजना के लाभार्थी हैं। इनमें से 2.78 लाख लाभार्थी अपनी ईकेवाईसी करा चुके हैं। किसानों को 30 सितंबर तक ईकेवाईसी कराना आवश्यक है। ऐसा न होने पर शासन स्तर से उनकी सम्मान निधि बंद करने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें –सीतापुर: स्मार्टफोन मिले तो खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

ताजा समाचार

IPL 2025 : कुलदीप यादव बोले-केकेआर में रहते हुए मैंने सुनील नारायण से बहुत कुछ सीखा 
IIT Kanpur को मिला नेशनल इलेक्चुअल अवॉर्ड; प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल बोले- हम सभी के लिए यह गर्व की बात...
लखीमपुर खीरी: गेहूं खरीद की शुरुआत, दो केंद्रों पर 115 क्विंटल गेहूं की हुई बिक्री
महाराष्ट्र: बीड में मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों से विस्फोट, कोई हताहत नहीं, दो लोगों को पकड़ा गया
बरेली वाले मौलाना की नसीहत...न तो सड़क पर नमाज पढ़ें, न हाथ पर बांधें काली पट्टी
कानपुर में मरियमपुर-सचान चौराहा तक थ्री लेन फ्लाईओवर; पहले चार लेन का फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था...