यूपी की सत्ता में वापसी का अखिलेश का सपना नहीं होगा पूरा :नितिन अग्रवाल

इटावा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने दावा किया है कि आने वाले 25 सालों तक समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्य की सत्ता में वापसी नहीं हो पाएगी। उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के समारोह मे शामिल होने के बाद पत्रकारो से बातचीत में रविवार को कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश …
इटावा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने दावा किया है कि आने वाले 25 सालों तक समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्य की सत्ता में वापसी नहीं हो पाएगी।
उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के समारोह मे शामिल होने के बाद पत्रकारो से बातचीत में रविवार को कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव साल 2014 से लगातार हर चुनाव में पराजित हो रहे हैं। उन्हें सोचना चाहिए कि पराजय क्यों हो रही है। सत्ता में वापसी का सपना अखिलेश पूरी तरह से छोड़ दें क्योंकि अब वह सत्ता में वापस आने की स्थिति में नहीं बचे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दलों में एकता के प्रयास पर सीधी प्रतिक्रया से बचते हुये उन्होने कहा “ उनका कोई पता नहीं वह कब किसके साथ में रहते हैं कब किस से अलग हो जाते हैं। ” प्रदेश में मदरसों की जांच को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा “ सवाल उठाने वाले नहीं चाहते हैं कि मुस्लिम तबके के लोग अंग्रेजी की शिक्षा हासिल करें या फिर किसी अन्य विषय को पढ़ सकें।
अग्रवाल ने कहा कि कभी यूपी की पहचान दंगा प्रदेश की थी लेकिन 2017 में योगी के सीएम बनने के बाद बदलाव आया है।
2013 में मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ था और मुलायम परिवार के सदस्य सैफई में मुंबई की नर्तकियों के बीच मौज मस्ती करने में जुटे थे।
उस समय के प्रभावशाली मंत्री के इशारे पर दंगाई आरोपियों को पुलिस ने रिहा कर दिया था यह बात हर कोई भली भांति जानता है।
उन्होने कहा कि आज अखिलेश यादव पिछड़ी जाति के मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश की गद्दी पर बैठाने की वकालत कर रहे हैं लेकिन जब सत्ता में आए थे तब केवल अपने परिवार से मुख्यमंत्री बना रहे थे। भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सपा की सरकार में गुंडागर्दी करने वाले लोगों को सबसे पहले जेल भेजा है।
यह भी पढ़ें –बरेली: रेलकर्मी बनकर मुफ्त यात्रा करना पड़ा भारी, रिपोर्ट दर्ज