उत्तराखंड में जहरीली शराब और नशे के कारोबार पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा, बोले- न जांच हुई न बड़ी मछलियों को पकड़ा

उत्तराखंड में जहरीली शराब और नशे के कारोबार पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा, बोले- न जांच हुई न बड़ी मछलियों को पकड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। हरिद्वार के शिवगढ़ और फूलगढ़ गांव में कच्ची शराब ने छह लोगों की जान ले ली। मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश अवैध जहरीली शराब और नशे का अड्डा बन चुका है। इन अवैध नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं को सरकार के ताकतवर लोगों का संरक्षण मिला …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हरिद्वार के शिवगढ़ और फूलगढ़ गांव में कच्ची शराब ने छह लोगों की जान ले ली। मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश अवैध जहरीली शराब और नशे का अड्डा बन चुका है। इन अवैध नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं को सरकार के ताकतवर लोगों का संरक्षण मिला होता है इसीलिए आजतक तमाम जांचों के बाद भी न अवैध जहरीली शराब का कारोबार रुका है न ही इनके पीछे की बड़ी मछलियों को जेल भेजा गया है।

भारतीय जनता पार्टी शासित अन्य राज्यों में भी पिछले पांच सालों में अवैध जहरीली शराब से जमकर मौतें हुई हैं। बीते पांच सालों में अवैध जहरीली शराब से लगभग 600 लोगों की मौत हुई हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फरवरी 2019 के महीने हरिद्वार जिले के भगवानपुर के झबरेड़ा थाने के बल्लुपुर आदि गांव में मार्च के महीने फरवरी के महीने 19 में 44 लोगों की मौत अवैध शराब की सेवन से हुई थी। भगवानपुर अवैध शराब कांड में जो लोग पीड़ित हुए उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए तक एंबुलेंस तक उपलब्ध नही हो पाई थी। आज इन गरीबों के मासूम बच्ची दर दर की ठोकर खाकर भीख मांगने को मजबूर हैं। इस शराब कांड की विधानसभा की समिति से जांच करवाई गई लेकिन आज तक ये पता नही चला कि आखिर इस कांड के पीछे कौन था और किस विभाग की जिम्मेदारी इस अवैध रसायन को रोकने की थी। उन्होंने बताया कि केवल भगवानपुर में ही नही बल्कि इसी समय पड़ोस के उत्तर प्रदेश के सहारनपुर , मेरठ और कुशीनगर में भी अवैध शराब कांड हुआ जिसमें लगभग 100 लोगों की मौत हुई ।

आर्य ने सरकार को याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि ,  सरकार ने तब दावा किया था कि , अवैध शराब के व्यापार को रोकने के लिए कानून लाएंगे परंतु इस घटना के 7 महीने बाद ही सितंबर 2019 में राजधानी देहरादून में 6 लोगों की मौत अवैध जहरीली शराब से की सेवन करने से हुई इस कांड में गिरफ्तार व्यक्ति का संबंध भारतीय जनता पार्टी से था।

कुल मिलाकर राज्य में अवैध शराब और नशीले पदार्थों का व्यापार दीमक की तरह फैल रहा है।अवैध शराब की बिक्री रुक नहीं रही है ,हरिद्वार में जहरीली शराब का आतंक, पहले भगवानपुर और अब फूलगढ़ व शिवगढ़ में जहरीली शराब से मौतें हुई हैं, यह जहरीली शराब के सौदागर जो भी हों उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

ताजा समाचार

पीलीभीत: भाजपा नगराध्यक्ष से मारपीट, पांच घंटे बाद भी नहीं हुई सुनवाई...थाना गेट पर धरना
Vodafone Idea Network Problem: Vi का नेटवर्क हुआ Restore, देर रात बड़े आउटेज से यूजर्स हुए परेशान  
Kanpur: 1.93 अरब के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी से शिलान्यास कराने की तैयारी में नगर निगम
IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शीर्ष स्थान के लिए मुकाबला, मिचेल स्टार्क-मोहम्मद सिराज पर होंगी नजरें
UP में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के दिए निर्देश
Belize Plane Hijack : पूर्व अमेरिकी सैन्यकर्मी ने बेलीज में छोटे विमान का किया अपहरण, यात्री की गोलीबारी में मारा गया