देहरादून: पशुओं को दिया अधिक बाजरे का चारा तो हो सकती है ये बिमारी
By Amrit Vichar
On
देहरादून, अमृत विचार। गांव डाडा जलालपुर में पशुओं में फैली लंपी बीमारी से एक ग्रामीण की तीन पशुओं की मौत हो गई है। ग्रामीण ने मामले की जानकारी पशुपालन विभाग व पुलिस को दी है। पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर पशुओं का पोस्टमार्टम कराया। मौत लंपी बीमारी से होने की बात सामने नहीं आई …
देहरादून, अमृत विचार। गांव डाडा जलालपुर में पशुओं में फैली लंपी बीमारी से एक ग्रामीण की तीन पशुओं की मौत हो गई है। ग्रामीण ने मामले की जानकारी पशुपालन विभाग व पुलिस को दी है। पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर पशुओं का पोस्टमार्टम कराया। मौत लंपी बीमारी से होने की बात सामने नहीं आई है।
डाडा जलालपुर निवासी दिलशाद ने देर रात रोजाना की तरह अपने पशुओं को चारा खिलाकर गौशाला में बांध दिया। जैसे ही सुबह वह गौशाला पहुंचा तो उसने अपने तीन पशुओं को मृत पाया। दिलशाद ने इसकी जानकारी पुलिस व पशुपालन विभाग को दी। सूचना पाकर पशु चिकित्सक मायामीत सैनी ने जांच पड़ताल कर तीनों पशुओं का पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि पशुओं के लगातार बाजरे का चारा खिलाने से नाइट्रेट पैदा हो जाता है। जिससे उसने जहर का रूप ले लिया और पशुओं की मौत हो गई।