#ArrestJubinNautiyal : सुरीली आवाज वाले सिंगर जुबिन नौटियाल पर चीख उठा सोशल मीडिया, जानिए क्या है वजह?

मुंबई। ‘राता लंबियाना’, ‘दिल गलती कर बैठा है’ जैसे सुपरहिट गाने दे चुके सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं। इस #ArrestJubinNautiyal के जरिए जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। अरे… ऐसा भी क्या हो गया जो जुबिन नौटियाल से जनता इतनी नाराज हो गई है? दरअसल ट्विटर …

मुंबई। ‘राता लंबियाना’, ‘दिल गलती कर बैठा है’ जैसे सुपरहिट गाने दे चुके सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं। इस #ArrestJubinNautiyal के जरिए जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। अरे… ऐसा भी क्या हो गया जो जुबिन नौटियाल से जनता इतनी नाराज हो गई है? दरअसल ट्विटर पर जुबिन नौटियाल के अगले कॉन्सर्ट का पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर बवाल शुरू हो गया है। कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर दावा किया है जय सिंह नाम का ये शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है। यूजर्स का कहना है कि शख्स का नाम जय सिंह बल्कि रेहान सिद्दिकी है।

कौन हैं जय सिंह जिसके नाम पर मचा बवाल?
जय सिंह के नाम पर ही ये सारा बवाल खड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय सिंह एक वॉन्टेड क्रिमिनल है जिसे 30 साल से पुलिस सर्च कर रही है। उस पर ड्रग तस्करी से खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई गंभीर आरोप हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी आरोप लगाया है कि जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा है। यूजर्स ने आरोप लगाया कि जुबिन नौटियाल देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट को करते हैं। ये देश के खिलाफ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए।

https://twitter.com/rohitman_45_/status/1568257743999614976?s=20&t=V1NIqDPihq4W1jJSCgqHTg

यूजर्स ने किया सवाल
एक यूजर ने लिखा कि वह बहुत निराश हैं कि जुबिन ऐसे ऑर्गनाइजर के कार्यक्रम में परफॉर्म करने जा रहे हैं जो देश के लिए घातक हैं। यूजर ने कहा- उन्हें शर्म आ रही है कि जुबिन आईएस के समर्थित लोगों के शो में परफॉर्म करेंगे। पैसों के लिए कुछ भी।

ये भी पढ़ें : शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी यामी गौतम की फिल्म ‘लॉस्ट’

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू