अरे… घबरा गए क्या! राहुल गांधी की 41,257 रुपए की T-Shirt पर BJP का तंज, कहा- भारत देखो
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। 150 दिनों की यात्रा का आज तीसरा दिन है। जहां एक ओर राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर तीखा हमला बोला। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने पलटवार में राहुल की टीशर्ट की तस्वीर शेयर की है। कन्याकुमारी …
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। 150 दिनों की यात्रा का आज तीसरा दिन है। जहां एक ओर राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर तीखा हमला बोला। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने पलटवार में राहुल की टीशर्ट की तस्वीर शेयर की है। कन्याकुमारी में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनकी टीशर्ट को लेकर तंज कसा है। बीजेपी ने ब्रैंड के साथ राहुल की टीशर्ट में फोटो और टीशर्ट की तस्वीर कीमत बताते हुए शेयर की है। बीजेपी का आरोप है कि यह टीशर्ट 41,257 रुपए की है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए बीजेपी ने ट्वीट में कहा, ‘भारत, देखो!’।
Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
कांग्रेस ने पटलवार करते हुए कहा है, अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर। मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी। बताओ करनी है? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। राहुल गांधी की टीशर्ट पर बीजेपी के ट्वीट को लेकर रमेश ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी का सूट और चश्मा भी देखा गया है। भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी में घबराहट है। बीजेपी को सिर्फ तंत्र का तोप चलाना आता है।
अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
इस बीच बीजेपी के ट्वीट पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने पलटवार किया है। लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा, खुद को फकीर कहने वाला 10 लाख का सूट पहन कर जनता को मूर्ख बना रहा था। कांग्रेस ने सूट क्या उतरवाया बौखलाहट आज तक दिख रही है। बहरूपियों हार तक यूं ही मुद्दे से भटकाने के लिए राहुल गांधी जी पर निजी हमले करते रहो, उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पूंजीपति मित्र से दलाली में मिला था फ़कीर को यह 10 लाख का सूट ?. बेचारा दुबारा नहीं पहन पाया. https://t.co/zmGf6nQ8sr
— Alka Lamba (@LambaAlka) September 9, 2022
ट्विटर पर राहुल गांधी की टीशर्ट को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस नेता पूजा त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी को नकारने वाले भारत जोड़ो की पल-पल की खबर ले रहे हैं! T-shirt के ब्रांड पर रीसर्च हो रही! ये डर , ये झुंझलाहट, ये गला सूखना अच्छा है!
राहुल गांधी की पदयात्रा शुरू होने के बाद से सोशल मीडिया पर एक और बात की भी चर्चा हो रही है। राहुल लंबी पदयात्रा पर निकले हैं और इस दौरान बहुत से लोगों की नजर उनके जूतों पर भी गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, राहुल गांधी पदयात्रा में जो जूते पहने दिख रहे हैं वो एसिक्स ब्रांड के शूज हैं।
बताया जा रहा है कि ये वही ब्रांड है जिसने 2019 में टाइगर श्रॉफ को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा कर दी थी। यह एक जापानी कंपनी है। राहुल गांधी के एसिक्स स्नीकर (ASICS Sneaker) की कीमत कितनी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस देखने को मिली। सोशल मीडिया पर यूजर्स राहुल गांधी के जूतों की कीमत 14 से 15 हजार रुपये के बीच बता रहे हैं तो कई इससे कम। हालांकि ऐसा नहीं है ये कंपनी सस्ते शूज नहीं बनाती। यह एथलीट शूज बनाने वाली कंपनी बजट फ्रेंडली जूते भी बनाती है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में जरूरतमंदों को 100 दिन रोजगार की गारंटी, CM गहलोत योजना का किया शुभारम्भ