बिजनौर: जिले में लंपी का बढ़ रहा खतरा, वायरस से तीन गोवंशों की मौत, 25 बीमार

बिजनौर/हीमपुर दीपा, अमृत विचार। क्षेत्र में लंपी रोग से तीन पशुओं की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक पशु बीमारी की चपेट में हैं। पिछले दो सप्ताह से पशुओं में लंपी रोग होने से हीमपुर दीपा निवासी रोहित का बैल, मदन सिंह की बछिया तथा गांव खेड़ा अजीजपुर के पशुपालक बलराम की गाय …
बिजनौर/हीमपुर दीपा, अमृत विचार। क्षेत्र में लंपी रोग से तीन पशुओं की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक पशु बीमारी की चपेट में हैं। पिछले दो सप्ताह से पशुओं में लंपी रोग होने से हीमपुर दीपा निवासी रोहित का बैल, मदन सिंह की बछिया तथा गांव खेड़ा अजीजपुर के पशुपालक बलराम की गाय की मौत हो गई।
इसके अतिरिक्त उक्त गांव में पशुपालक जितेंद्र, सुनील, ज्ञान सिंह, बाबूराम के लगभग 25 पशु इस बीमारी से पूरी तरह चपेट में हैं। वहीं हीमपुर दीपा निवासी दिग्विजय सिंह, गौरव, अशोक, अजय, मंगल सिंह रतनपुर खुर्द के पुष्पेंद्र, उदयवीर, केहर सिंह गांव अजुपुरा जट के रामेश सिंह के अलावा गांव सब्दलपुर रेहरा, नाईपुरा, मुंढाल, गदनपुरा, भवानीपुर सहित कई गांव में सैकड़ों पशु उक्त बीमारी से बुरी तरह चपेट में हैं।
ऐसे में पशु पालकों की चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि रोग ग्रस्त पशुओं का पशु चिकित्सक सही ढंग से उपचार नहीं कर पा रहे हैं न ही अभी तक समुचित रूप से टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर प्रभावित गांव में शिविर लगाकर टीकाकरण एवं समुचित उपचार कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: – बिजनौर: विवाहिता की ससुराल में मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप