बरेली: स्कूलों में प्रार्थना के बाद 20 मिनट छात्रों को मिलेगा शारीरिक प्रशिक्षण
बरेली, अमृत विचार। प्रदेशीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के संबंध में बैठक हुई। बुधवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक जेडी कार्यालय में हुई। इस दौरान खेल स्पर्धाओं के लिए महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। बैठक में मंडलीय क्रीड़ा सचिव पर सर्वसम्मति से जीआईसी में तैनात नईम अहमद को नामित किया गया। …
बरेली, अमृत विचार। प्रदेशीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के संबंध में बैठक हुई। बुधवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक जेडी कार्यालय में हुई। इस दौरान खेल स्पर्धाओं के लिए महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। बैठक में मंडलीय क्रीड़ा सचिव पर सर्वसम्मति से जीआईसी में तैनात नईम अहमद को नामित किया गया। बैठक में डीआईओएस सोमारू प्रधान, डा. प्रवेश कुमार सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, रेखा राठौर, कै. राम कुमार समेत अन्य रहे।
टीमों का होगा चयन
स्कूलों में सदन बनाकर टीमाें का चयन कर खेलकूद समितियों का गठन होगा। माह के दूसरे शनिवार को खेलकूद आधारित प्रतियोगिताएं होंगी। छात्रों की रूचि के अनुसार कम से कम दो खेलों में प्रतिभाग कराया जाएगा। जनपदीय खेल समिति के सचिव के पद पर शारीरिक शिक्षा अध्यापक को ही अधिकृत करने पर भी सहमति बनी। छात्राओं के साथ खेलों में प्रतिभाग के लिए उनके साथ महिला शिक्षिकाओं को अवश्य भेजा जाए। स्कूल स्तर पर जमा किए गए क्रीड़ा शुल्क को सिर्फ खेल संबंधी गतिविधियों व प्रतियोगिताओं के आयोजन पर ही खर्च किया जाए।
मंडल के अन्य जनपदों से भी लिया जाएगा अंशदान
अक्टूबर में जीआईसी में तीन दिवसीय प्रदेशीय विद्यालयीय वालीबॉल प्रतियोगिता होनी है। जिसमें करीब ढाई लाख का खर्च अनुमानित है। मंडलीय क्रीड़ा सचिव ने बैठक में यह जानकारी दी। इसके लिए जनपद में जनपदीय खेल प्रतियोगिताओं के साथ – साथ अन्य मंडलीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया जाता है। जिससे बरेली पर व्यय का भार ज्यादा रहता है। ऐसे में मंडल के बदायूं, पीलीभीत, व शाहजहांपुर जनपदों के डीआईओएस से भी अंशदान लिया जाए, इस पर सर्वसम्मति ने सहमति बनी।
ये भी पढ़ें- बरेली: दो युवकों ने ग्राहक बनकर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदार से की ठगी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद