रुद्रपुर: नाम बदलकर युवती को प्रेम प्रंसग में फंसाया

रुद्रपुर: नाम बदलकर युवती को प्रेम प्रंसग में फंसाया

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाम बदलकर युवती को प्रेम प्रसंग में फंसाने का एक मामला प्रकाश में आया है। एक युवक कुछ दिन पहले सीसीटीवी कैमरे लगाने युवती के घर गया था और उसके कैमरे ऑनलाइन कर युवती पर नजर रखना शुरू कर दिया। बुधवार को युवती को गाबा चौक पर बुलाने के …

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाम बदलकर युवती को प्रेम प्रसंग में फंसाने का एक मामला प्रकाश में आया है। एक युवक कुछ दिन पहले सीसीटीवी कैमरे लगाने युवती के घर गया था और उसके कैमरे ऑनलाइन कर युवती पर नजर रखना शुरू कर दिया। बुधवार को युवती को गाबा चौक पर बुलाने के बाद वह उसे जबरदस्ती कही ले जाने की फिराक में था।

उससे पहले युवती उसके चंगुल से भाग निकली और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

गदरपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले उसने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। कैमरे लगाने आये युवक ने चालाकी से कैमरों को ऑनलाइन कर दिया और उनकी मदद से उस पर निगरानी करना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक ने अपना नाम राजकुमार और खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था।

वहीं, युवक ने युवती को फोन कर शादी का प्रस्ताव भी देने लगा। युवती ने बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि युवक का असली नाम कुछ और है। उसके बाद भी वह लगातार युवती को शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती ने बताया कि बुधवार को उसने रुद्रपुर स्थित गाबा चौक उसे मिलने के लिए बुलाया।

जहां उसके उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने बमुश्किल वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और युवक के खिलाफ कोतवाली में पहुंचकर शिकायत की। मामले में एसएसआई कमाल हसन खान ने बताया कि मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू