पश्चिम बंगाल के झारग्राम में जंगली हाथियों का हमला, अब तक सात लाेगाें की जा चुकी है जान, आठ गंभीर रूप से घायल

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के झारग्राम में बुधवार को एक जंगली हाथी ने 46 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचलकर मार दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक परिमल पाल बधगोरा पंचायत क्षेत्र के तहत किस्मत जामबेड़ा गांव का रहने वाला था और नजदीकी जंगल में पेड़ काट रहा था, तभी हाथी ने …

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के झारग्राम में बुधवार को एक जंगली हाथी ने 46 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचलकर मार दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक परिमल पाल बधगोरा पंचायत क्षेत्र के तहत किस्मत जामबेड़ा गांव का रहने वाला था और नजदीकी जंगल में पेड़ काट रहा था, तभी हाथी ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पाल का शव बाद में बरामद किया गया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले 15 दिनों में जिले में जगंली हाथियों के हमले में सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिससे इलाके के लोगों में भय का माहौल है।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने पाल के परिवार को वित्तीय मदद देने का भरोसा दिया है।

ये भी पढ़ें:-जल्द रिलीज होगी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान पर बन रही बायोपिक : शेख हसीना