बरेली: जिला अस्पताल में दवा मिलने के इंतजार में बेहोश हो रहे बुजुर्ग, घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही दवा
बरेली, अमृत विचार। बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए शासन की ओर से सरकारी अस्पतालों में विशेष सुविधाएं देने का आदेश है लेकिन जिला अस्पताल में मरीज परेशान हो रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 1776 मरीज पहुंचे। पहले मरीजों को ओपीडी में परामर्श के लिए घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद …
बरेली, अमृत विचार। बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए शासन की ओर से सरकारी अस्पतालों में विशेष सुविधाएं देने का आदेश है लेकिन जिला अस्पताल में मरीज परेशान हो रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 1776 मरीज पहुंचे। पहले मरीजों को ओपीडी में परामर्श के लिए घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद दवा लेने के लिए मरीज घंटों लाइन में लगे रहे लेकिन सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग मरीजों को उठानी पड़ी। फार्मेसी विभाग के सामने लाइन में लगे अधिकांश बुजुर्ग थक हारकर जमीन पर बैठ गए।
बेटा मेरी दवा ला दे, अब खड़ा नहीं हुआ जा रहा
सोमवार को मोहल्ला जखीरा से जिला अस्पताल इलाज के लिए आईं 80 वर्षीय बुजुर्ग शांति देवी सुबह 8 बजे ही ओपीडी की लाइन में लग गईं। यहां करीब आधे घंटे बाद डॉक्टर को दिखाया। इसके बाद करीब 9 बजे फार्मेसी विभाग के सामने लाइन में लग गईं। यहां पहले से ही लंबी लाइन थी, आधा घंटा खड़ी रहीं लेकिन जब थक गईं तो जमीन पर बैठ गईं। इस पर लाइन में लगे आरिफ की नजर बुजुर्ग महिला पर पड़ी तो वह उनके पास पहुंचेत्उर इस पर शांति देवी ने आरिफ से कहा कि बेटा मेरी दवा ला दो। अब खड़ा नहीं हुआ जा रहा है।
दिव्यांग प्रमाण पत्र पाने के लिए शाम तक इंतजार
जिला अस्पताल की ओपीडी ही नहीं बल्कि सीएमओ कार्यालय स्थित दिव्यांग जन कार्यालय में दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शाम तक का इंतजार करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को सीएमओ कार्यालय के बाहर नजर आया। यहां दिव्यांगों के बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। कई अधिकारी इधर से गुजरते हैं लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
मानव संसाधन की कमी के चलते मरीजों इंतजार करना पड़ता है। बुजुर्गों को परेशान न हो इसके लिए एक नंबर काउंटर बुजुर्गों के लिए आरक्षित है। संख्या अधिक होने पर परेशानी होती है। हालांकि विभाग बेहतर सुविधाएं देने में प्रयासरत है।- डॉ. मेघ सिंह, अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल
ये भी पढ़ें- बरेली: जंक्शन यार्ड में घूम रहे संदिग्धों को आरपीएफ ने पकड़ा, रेलवे एक्ट के तहत ट्रेस पासिंग में की गई कार्रवाई