लखनऊ: आईएएस विद्या भूषण ने दिया इस्तीफा, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के हैं प्रबंध निदेशक

लखनऊ, अमृत विचार। आईएएस अफसर व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्या भूषण ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी को इस्तीफा भेजा है। शासन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। शासन के अधिकारी का कहना है …
लखनऊ, अमृत विचार। आईएएस अफसर व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्या भूषण ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी को इस्तीफा भेजा है। शासन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। शासन के अधिकारी का कहना है कि जल्द ही उनका इस्तीफा स्वीकार करने पर विचार होगा।
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले बगैर अनुमति के विदेश जाने के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि अब वह सेवा कर पाने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए तत्काल प्रभाव से इसे स्वीकार किया जाए।
यह भी पढ़ें –चंपावत में शिक्षक दिवस पर जिलाधिकारी ने 28 शिक्षकों को किया सम्मानित