पीलीभीत: मौलाना के दबाव में कार्रवाई, न्याय न मिला तो करेंगे आत्मदाह

पीलीभीत, अमृत विचार। फातिहा पढ़ने के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक तरफ से जामा मस्जिद के सचिव समेत सात पर एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। दूसरे पक्ष ने कोतवाली पुलिस पर मौलाना के दबाव में एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हल्ला बोल दिया। एसपी आवास …

पीलीभीत, अमृत विचार। फातिहा पढ़ने के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक तरफ से जामा मस्जिद के सचिव समेत सात पर एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। दूसरे पक्ष ने कोतवाली पुलिस पर मौलाना के दबाव में एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हल्ला बोल दिया। एसपी आवास के बाहर जमा होकर दर्ज एफआईआर निरस्त करते हुए उनकी तहरीर पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी से भी मुलाकात की गई। यह भी चेतावनी दी कि अगर, न्याय न मिला तो आत्मदाह किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बता दें कि कुछ दिन पहले शहर के सटे गांव चंदोई में फातहा की नमाज के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। एक पक्ष ने विवादित तकरीर करने की बात कही। वहीं दूसरे पक्ष के मौलाना ने बेटे पर हमला करने के संगीन आरोप लगाए। गला दबाकर जान लेने की कोशिश करने की भी बात कह दी गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष की ओर से बीते दिनों जामा मस्जिद के सचिव समेत सात लोगों पर जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

इस कार्रवाई का एक पक्षीय बताते हुए दूसरे पक्ष में तनाव बरकरार था। इसे लेकर सोमवार को दूसरे पक्ष का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों महिलाएं पुलिस की कार्रवाई के विरोध में एसपी आवास के बाहर जा धमकी। उनके पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराने और दूसरी ओर से लिखी गई एफआईआर को निरस्त कराने की मांग कर दी। इसका पता लगते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। सीओ सिटी सुनील दत्त मौके पर पहुंचे और किसी तरह महिलाओं को समझा बुझाकर एसपी आवास से हटाया। इसके बाद महिलाएं पुलिस लाइन पहुंच गई। यहां पर पुलिस अधिकारियों से उनकी मुलाकात हुई।

महिलाओं ने अपनी बात को खुलकर अफसरों के सामने रखा। उनमें की गई कार्रवाई को लेकर आक्रोश दिखा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगी। जिसे लेकर मामला बढ़ता दिखाई दिया। महिलाओं ने पुलिस प्रशासन पर एक मौलाना के दबाव में होने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि इसी दबाव के चलते पुलिस उनकी तहरीर को अनुसना कर रही है। इसके अलावा दूसरे पक्ष की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जोकि गलत है। फिलहाल, अधिकारियों ने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

चंद मिनट में भेज दी गई फोर्स
महिलाएं अपनी मांग को लेकर एसपी आवास के बाहर जमा हो चुकी थी। पुलिस के स्तर से की गई कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे थे। इसका जैसे ही पता लगा पुलिस विभाग अलर्ट हो गया। कुछ ही देर में पुलिस लाइन से फोर्स एसपी आवास के बाहर भेज दिया गया। महिला पुलिसकर्मी भी बुला ली गई और नजर बनाए रखी। पुलिस लाइन में भी महिलाओं के पहुंचने पर सख्त सुरक्षा इंतजाम रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: शहर की सड़कों पर सरेआम पिटी महिला, कोतवाल को पता ही नहीं

 

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में