लखनऊ: होटल लेवाना पहुंचे डिप्टी सीएम, राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सिंकदरबाग स्थित होटल लेवाना पहुंचे हैं। वहां पर उन्होंने चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया है कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, साथ ही उन्होंने यह …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सिंकदरबाग स्थित होटल लेवाना पहुंचे हैं। वहां पर उन्होंने चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया है कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सात लोगों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

राहत एवं बचाव कार्य में लगे कर्मचारियों की भी धुएं के चलते सांस लेने में दिक्कत हुई थी,उनका भी उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गयी है। उनके परिजनों को सूचना भिजवाई गयी है।

दरअसल, आज सुबह लिवाना होटल में भीषण आग लग गयी थी, चार मंजिला इस इमारत में राहत एवं बचाव कार्य में भी रेस्क्यू कर रही टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। वही करीब आठ लोगों को रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में घायलों को देखने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:-Video: लखनऊ के होटल लेवाना में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, CM ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हालचाल

ताजा समाचार

'मुझे फर्क नहीं पड़ता... 20 लाख मिलें या 20 करोड़', बोले वेंकटेश मोटी धनराशि मिलने का मतलब नहीं कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे
Etawah में नवविवाहित दंपती ने की खुदकुशी: पत्नी ने लगाई फांसी तो पति ने भी दी जान, दोनों में इस बात पर हुआ था विवाद...
मुरादाबाद में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी
BIMSTEC देश करेंगे UPI का इस्तेमाल, प्रधानमंत्री मोदी ने की पेशकश  
लखीमपुर खीरी: सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद धीमी, प्राइवेट आढ़ती किसानों को दे रहे अधिक मूल्य
Farrukhabad: 24 झोपड़ियों में अचानक लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू