Kaun Banega Karodpati: कानपुर के अनिल ने 9 सवालों के दिए सही जवाब, एक चूक से हुए बाहर, बोले- मजा आ गया

कानपुर, अमृत विचार। जरौली में रहने वाले टीचर अनिल माथुर ने टीवी के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर जगह बनाई। महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर उन्होंने शो में नौ सवालों के सही जवाब दिए। लेकिन 10वें सवाल का गलत जवाब देने पर उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। अनिल 1.60 …

कानपुर, अमृत विचार। जरौली में रहने वाले टीचर अनिल माथुर ने टीवी के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर जगह बनाई। महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर उन्होंने शो में नौ सवालों के सही जवाब दिए। लेकिन 10वें सवाल का गलत जवाब देने पर उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। अनिल 1.60 लाख रुपये जीत चुके थे लेकिन अंत में उन्हे 10 हजार से ही संतोष करना पड़ा। केबीसी में भले ही बड़ी रकम जीतने में अनिल कामयाब नहीं हो सके लेकिन उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के सामने खड़ा होना और उनसे बातचीत करना ही मेरे लिए जीत की रकम है। शो में जाकर मजा आ गया।

कानपुर में निवास घाटमपुर में नौकरी
मूलरूप से कानपुर देहात के राजपुर खासवरा अनिल माथुर के पिता का नाम रामदीन माथुर और मां का नाम सुशीला है। उनके छोटे भाई का नाम अंकित है। अनिल का परिवार जरौली में एक कालोनी में रहते हैं। अनिल माथुर भीतर गांव ब्लाक के प्राइमरी विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं।

तीन साल के प्रयास से मिली हॉट सीट
अनिल ने बताया कि वह और उनके भाई तीन साल से केबीसी में जाने की तैयारी कर रहे थे। अनिल को अवसर मिला और उन्होंने पहले लखनऊ में आडिशन दिया और उसके बाद मुंबई जाने का मौका मिला। आठ अगस्त को वह महानायक अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की हाट सीट पर बैठे, हालांकि शो का प्रसारण बीते 31 अगस्त को किया गया।

अमित सर के साथ फोटो खिंचाना है…
अनिल माथुर ने कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ बैठना सपने से कम नहीं था। मंच पर ही अनिल ने अमिताभ बच्चन के सामने जब कुछ सुनाने की अनुमति मांगी तो उन्होंने कहा कि एक साधारण सी जिंदगी को असाधारण बनाना है, बस अमित सर के साथ फोटो खिंचाना है। उनका कहना है कि सदी के महानायक के साथ बैठना और फोटो खिंचाना मेरे लिए सपने से कम नहीं है। कहा इस बार ज्यादा जीत नहीं सका अब फिर से शो में जाने की कोशिस करेंगे।

दसवें सवाल का नहीं दे सके जवाब
अनिल ने बताया कि शो में अभिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए 9 सवालों का सही जवाब देने के बाद वह 1.60 लाख रुपए जीत गए थे। शो का दसवां सवाल 3.20 लाख के लिए पूछा गया था। जिसका वह सही जवाब नहीं दे सके। इसके चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। गलत जवाब देने पर नियमों के मुताबिक उन्होंने दस हजार रुपए ही जीते। बड़े भाई अनिल के केबीसी में पहुंचने के बाद अब उसका छोटा भाई अंकित भी केबीसी में जाने के लिए अभी से तैयारी में कर रहा है।

यह भी पढ़ें –बरेली: ट्रामा सेंटर की सुविधा के लिए छह महीने करना पड़ेगा इंतजार

ताजा समाचार

24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज