बिजनौर : अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 23 बाइकों के साथ आठ शातिर गिरफ्तार

बिजनौर : अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 23 बाइकों के साथ आठ शातिर गिरफ्तार

किरतपुर(बिजनौर), अमृत विचार। पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 23 बाइकें व अवैध हथियार भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अमन कॉलोनी में निर्माणीधन …

किरतपुर(बिजनौर), अमृत विचार। पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 23 बाइकें व अवैध हथियार भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अमन कॉलोनी में निर्माणीधन मकान की घेराबंदी कर चोरी के 23 बाइकों के साथ आठ आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से चार तमंचे, चार कारतूस व चार चाकू मिले। हालांकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ नजीबाबाद के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं हैं। इस संबंध में थाना किरतपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे सभी मिलकर बिजनौर व आसपास के जननदों से वाहन चोरी करते थे। पुलिस से बचने के लिए वाहनों की नंबर प्लेट बदल देते थे। चोरी के वाहनों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों और प्रदेश के बाहर ले जाकर कम कीमत पर बेच देते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी हैं। उनके खिलाफ अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं । रिमांड पर लेकर अन्य घटनाओं व आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जाएगी। साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। गिरफ्तार किए गए सूरज पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम नन्दपुर कोतवाली देहात, निखिल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम साहबपुरा रतन किरतपुर, रोविन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम साहबपुरा रतन किरतपुर, शुभम पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम टांडा माईदास नगीना देहात, रितिक पुत्र भरत सिंह निवासी मो भुड्डी कितपुर, गौतम पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम साहबापूरा रतन किरतपुर, मोहित पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम कलसिया थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड व कृष्णपाल पुत्र सुलेखचन्द्र निवासी ग्राम कलसिया थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड शामिल हैं। दो आरोपी मूकुल पुत्र नोबहार सिंह व रहमान पुत्र हनीफ निवासी साहबपुरा रतन किरतपुर मौका देखकर फरार हो गए।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार, साजिद अली, प्रवेन्द्र तोमर व कांस्टेबल मनोज कुमार, सोनू सहगल, गौरव तोमर, मोहित, सुदेर राणा,सचिन राठी, प्रमोद कुमार,मोंनू राहुल वैदवान, उपेन्द्र आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : बिजनौर: डीसीएम ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 10 लोग घायल