मेरठ: क्रेन टूटकर मकानों पर गिरी, महिला और बच्चे समेत तीन घायल

मेरठ: क्रेन टूटकर मकानों पर गिरी, महिला और बच्चे समेत तीन घायल

मेरठ, अमृत विचार। जिले के परतापुर इलाके में एक निजी कंपनी की ओवरलोड कंस्ट्रक्शन क्रेन सरिया चढ़ाते समय रिहाइशी इलाके में मकानों और दुकानों पर गिर गयी। इस घटना में एक महिला और एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं, कई दुकानों और मकानों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद गुस्साए …

मेरठ, अमृत विचार। जिले के परतापुर इलाके में एक निजी कंपनी की ओवरलोड कंस्ट्रक्शन क्रेन सरिया चढ़ाते समय रिहाइशी इलाके में मकानों और दुकानों पर गिर गयी। इस घटना में एक महिला और एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं, कई दुकानों और मकानों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद गुस्साए क्षेत्रवासियों ने मुआवजे की मांग के चलते जमकर हंगामा किया। ये हादसा शनिवार को मेरठ के परतापुर में हुआ है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को दिल्ली रोड भूड़बराल के पास बन रहे रैपिड रेल स्टेशन के लिए काम कर रही एलएंडटी कंपनी की कंस्ट्रक्शन क्रेन सरिया ऊपर चढ़ा रही थी। जो टूटकर शकील नाम के व्यक्ति के घर पर गिर गयी।

हादसे में शकील की पत्नी नाजिमा और बच्चे बिलाल सहित तीन लोग लोहे की पटरियों की चपेट में आकर घायल हो गए। इसी के साथ रियाजुद्दीन, रहीसुद्दीन और सुभाष की दुकानों में रखे फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन सहित हजारों का सामान और दुकानों की टीन शेड भी टूट कर नीचे गिर गए। घटना के चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।

उन्होंने ओवरलोड क्रेन चलाने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच और पीड़ितों को मुआवजे की मांग की। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत किया।

यह भी पढ़ें –बाराबंकी: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किए गए दिनेश कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री करेंगे पुरस्कृत

ताजा समाचार

आईपीएल 2025 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच मार्क बाउचर बोले
अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  
'एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत के लिए जरूरी': Kanpur के सीएसजेएमयू में यूथ पार्लियामेंट में वक्ताओं ने रखे विचार
'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 
US : संघीय अदालत न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करें, डोनाल्ड ट्रंप ने किया आग्रह 
Kanpur में अब बिना जियो टैग के नहीं होगी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरा मामला