धर्मेंद्र प्रधान ने इंडोनेशिया के शिक्षा मंत्री के साथ अकादमिक, इन मुद्दों पर की चर्चा
जकार्ता। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को इंडोनेशिया के शिक्षा मंत्री नदीम अनवर मकारिम के साथ बैठक की तथा समग्र सामरिक सहयोग की पूरी क्षमता को हासिल करने के लिये दोनों देशों के बीच अकादमिक एवं कौशल विकास भागीदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। Pleased to meet HE Mr. Nadiem Anwar …
जकार्ता। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को इंडोनेशिया के शिक्षा मंत्री नदीम अनवर मकारिम के साथ बैठक की तथा समग्र सामरिक सहयोग की पूरी क्षमता को हासिल करने के लिये दोनों देशों के बीच अकादमिक एवं कौशल विकास भागीदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।
Pleased to meet HE Mr. Nadiem Anwar Makarim, Minister of Education, Indonesia this morning.
We had fruitful discussions on further expanding our academic and skill development partnerships and and also realising the full potential of our Comprehensive Strategic Partnership. pic.twitter.com/KIJdjbs98R
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 2, 2022
इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी 20 समूह के शिक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने गए प्रधान ने कहा कि इंडोनेशिया के शिक्षा मंत्री नदीम अनवर मकारिम के साथ मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। हमने शिक्षा, कौशल विकास और खास तौर पर पाठ्यक्रम डिजाइन, छात्रों के आदान-प्रदान और शोध के क्षेत्र में सहयोग के अवसर तलाशने को लेकर चर्चा की । बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि हमने समग्र सामरिक सहयोग की पूरी क्षमता को हासिल करने के लिये दोनों देशों के बीच अकादमिक एवं कौशल विकास भागीदारी को और मजबूत बनाने पर ‘सार्थक’ बातचीत की ।
प्रधान ने कहा कि उन्होंने नदीम और इंडोनेशिया को जी20 ढांचे के तहत शिक्षा मंत्रियों की बैठक के सफल आयोजन को लेकर बधाई दी । प्रधान ने कहा कि भारत का समर्थन करने तथा शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्रों में सहयोग के लिये उत्सुकता प्रकट करने के लिये उन्होंने नदीम की सराहना की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने इंडोनेशिया के अपने समकक्ष को भारत आने का न्योता भी दिया।
यह भी पढ़ें:-Sri Lanka: शनिवार को थाईलैंड से स्वदेश वापस लौटे सकते हैं पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे