हल्द्वानी: भवाली थाने में तैनात कांस्टेबल बृजेश की ब्रेन ट्यूमर से मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। भवाली थाने में तैनात कांस्टेबल बृजेश कुंवर की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई। शुक्रवार को रानीबाग चित्रशिला घाट पर गमगीन माहौल में उनकी अंत्येष्टि की गई। एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। ग्राम रपली खेला धारचूला निवासी बृजेश कुंवर पुत्र ध्रुव सिंह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भवाली थाने में तैनात कांस्टेबल बृजेश कुंवर की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई। शुक्रवार को रानीबाग चित्रशिला घाट पर गमगीन माहौल में उनकी अंत्येष्टि की गई। एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

ग्राम रपली खेला धारचूला निवासी बृजेश कुंवर पुत्र ध्रुव सिंह कुंवर वर्ष 2006 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुए थे। पिछले माह उन्हें ब्रेन ट्यूमर होने पर बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पूर्व ही वह अस्पताल से घर लौटे थे। शुक्रवार की प्रात: अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल बृजेश की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक है। रानीबाग चित्रशिला घाट में सेरेमोनियल गारद के साथ कांस्टेबल को अंतिम सलामी दी गई।

इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने सिपाही पार्थिव पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बधाया। कांस्टेबल बृजेश पत्नी गीता व एक बेटा और बेटी को रोता-बिखलता छोड़ गये हैं। शोक सलामी के दौरान एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ प्रमोद कुमार, भूपेंद्र सिंह धौनी, भगवत सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक उमेश मालिक, विमल मिश्रा समेत कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

हिरासत में रहकर संसद सत्र में शामिल होंगे इंजीनियर राशिद, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी अनुमति 
5वां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव : सजा खाटू श्याम का दरबार, हुआ अलौकिक श्रंगार 
Kanpur: पनकी में बैटरी अपशिष्ट निस्तारण पर होगी कार्रवाई, इस इलाके में छूटी सीवर लाइन का काम कराने का निर्देश...
मुनाफावसूली से बाजार की सात दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स में 729 और निफ्टी में 182 अंकों की भारी गिरावट
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्थगित किए चुनाव, कहा-निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रक्रिया पूरी करना असंभव 
हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश