हल्द्वानी: जिला पूर्व सैनिक लीग की नई कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम जारी, सात दिसंबर को होगा मतदान
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला पूर्व सैनिक लीग की नई कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम जारी हो गया है। नई कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर सात दिसंबर को चुनाव होगा। जगदंबानगर स्थित जिला पूर्व सैनिक लीग के कार्यालय में शुक्रवार को मेजर बीएस रौतेला की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक बैठक में समसामयिक …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला पूर्व सैनिक लीग की नई कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम जारी हो गया है। नई कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर सात दिसंबर को चुनाव होगा। जगदंबानगर स्थित जिला पूर्व सैनिक लीग के कार्यालय में शुक्रवार को मेजर बीएस रौतेला की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक बैठक में समसामयिक मुद्दों के अलावा गौरव सैनानियों की समस्याओं पर प्रमुखता से विचार विमर्श किया गया।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपरलीक और विधानसभा में बैकडोर एंट्री से नौकरी के मामले में गौरव सेनानियों ने चिंता जाहिर की है। गौरव सैनानियों ने कहा कि जिस राज्य को पाने के लिए प्रदेश की मातृशक्ति, युवा और बुजुर्गों ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया, वहां भर्ती घोटालों ने शर्मसार करने का काम किया है। शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनना अभी बाकि है। इस दौरान माइग्रेशन की कार्यवाही, ईसीएचएस में 2003 से पहले के सेवानिवृत गौरव सेनानिओं को फिक्स्ड मेडिकल अलाउंस न लेने का बैंक से प्रमाण पत्र और आश्रितों के पात्रता का प्रमाण पत्र जमा करने के बारे में चर्चा की गई।
जिला पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर बीएस रौतला (अप्रा.) ने बताया कि सभी गौरव सैनानी और वीर नारियां जो उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग जनपद नैनीताल की सदस्य हैं, वह कार्यकारिणी के चुनाव में प्रतिभाग करेंगे। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए सात दिसंबर 2022 को चुनाव होगा। वहीं चुनाव अधिकारी की घोषणा सात अक्टूबर, उम्मीदवारों का नामांकन सात नवंबर, नामांकन पत्रों की स्वीकृति/अस्वीकृति 18 नवंबर और नाम वापस लेने की तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए लीग कार्यालय जगदंबानगर में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को संपर्क किया जा सकता है।