यात्रीगण ध्यान दें: 11 से 13 सितंबर के बीच काठगोदाम से नहीं होगा दो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन, यह है वजह

हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे ने फिरोजपुर मंडल में बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर तकनीकी कार्य की वजह से काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस और काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त कर दी है। इज्जत नगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंतर्गत फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर सैटेलाइट फ्रेट टर्मिनस का …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे ने फिरोजपुर मंडल में बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर तकनीकी कार्य की वजह से काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस और काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त कर दी है।

इज्जत नगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंतर्गत फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर सैटेलाइट फ्रेट टर्मिनस का काम हो रहा है। इस वजह से जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस 11 सितंबर को, काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस 13 सितंबर को और काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 12 सितंबर और कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस 13 सितंबर को निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस लालकुआं से शॉर्ट ओरिजिनेट हो रही थी। अब इस ट्रेन को बहाल कर दिया गया है, अब यह ट्रेन एक सितंबर से काठगोदाम से ही संचालित होगी। यानी अब यात्रियों को लालकुआं के बजाय काठगोदाम से ही यह ट्रेन मिल जाएगी।