बरेली: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

बरेली: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

बरेली, अमृत विचार। बाइक सवार एक शख्स को तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें …

बरेली, अमृत विचार। बाइक सवार एक शख्स को तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कैंट थाना क्षेत्र के गांव पदारथपुर निवासी शमशेर अली के 32 वर्षीय बेटे निजामुद्दीन की बीती रात नकटिया नदी के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के पिता ने बताया कि निजामुद्दीन कारचोवी का काम करता था और कल शाम को एक पार्सल बुक कराने के लिए सेटेलाइट बस स्टैंड गया था। जहां से वह खाना लेकर घर लौट रहा था जब वह बाइक से नकटिया नदी के पुल पर पहुंचा तभी तेजी से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें दुर्घटना के समय कार को महिला चला रही थी और उसके पास भी एक महिला बैठती थी। कार में बियर के डिब्बे भी मौजूद थे। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार और उसमें सवार महिलाओं को रोक लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल निजामुद्दीन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसमें सवार महिलाओं को रिहा कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे घर वालों ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें मृतक तीन बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम रुखसाना है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मजदूरी मांगने गए बुजुर्ग को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, मौत