बरेली: कोतवाली पुलिस ने लूट का प्रयास करने वाले तीन युवकों को दबोचा

बरेली,अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक युवक से तीन बाइक सवार युवाओं ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। जिसको लेकर पीड़ित की तरफ से थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने आज तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 28 अगस्त को फैरेन्सन मैसी के …
बरेली,अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक युवक से तीन बाइक सवार युवाओं ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। जिसको लेकर पीड़ित की तरफ से थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने आज तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
28 अगस्त को फैरेन्सन मैसी के द्वारा अपना मोबाइल अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तगणों के द्वारा छीनने की कोशिश करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को जेल रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम शिवम पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी सूत बिल्डिंग के पीछे शर्मा बिल्डिंग थाना सुभाषनगर, रिषभ चौहान उर्फ गौतम पुत्र राजू सिंह चौहान निवासी रामलीली ग्राउण्ड थाना सुभाषनगर व अभिषेक कश्यप उर्फ गोलू पुत्र सुनील कश्यप निवासी रामलीला ग्राउण्ड थाना सुभाषनगर बरेली बताया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम की टीम ने किया सामान जब्त, छुड़ाने पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष