झारखंड संकट: रायपुर के लिए रवाना हुए विधायक, CM बोले- हम मुश्किलों का सामना करेंगे

झारखंड संकट: रायपुर के लिए रवाना हुए विधायक, CM बोले- हम मुश्किलों का सामना करेंगे

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को महागठबंधन के विधायकों के साथ रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे। सीएम आवास से हेमंत सोरेन विधायकों को 2 बसों में लेकर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से सभी विधायक रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि सीएम रायपुर नहीं गए हैं। वे विधायकों के साथ केवल एयरपोर्ट तक आए …

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को महागठबंधन के विधायकों के साथ रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे। सीएम आवास से हेमंत सोरेन विधायकों को 2 बसों में लेकर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से सभी विधायक रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि सीएम रायपुर नहीं गए हैं। वे विधायकों के साथ केवल एयरपोर्ट तक आए थे।

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम हर मुश्किल का सामना करेंगे। कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटने वाली है। हम हर चीज के लिए तैयार हैं, स्थिति हमारे नियंत्रण में है। मैं आपको बता दूंगा कि क्या मैं भी विधायकों के साथ जाऊंगा।

सूत्रों ने बताया कि विधायक दो बसों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से रांची हवाईअड्डे की ओर निकलते हुए दिखाई दिये, जहां उनके लिए रायपुर के लिए एक उड़ान बुक की गई है। सूत्रों के अनुसार, एक बस में सोरेन खुद नजर आये।

कांग्रेस के एक विधायक ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि विधायकों को गैर-भाजपा सरकार वाले राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक रिसॉर्ट में स्थानांतरित किया जा सकता है। हवाई अड्डे के सूत्रों ने भी कहा कि विधायकों के लिए रायपुर के लिए एक उड़ान बुक की गई है।

सोरेन की झामुमो का मानना ​​​​है कि भाजपा “महाराष्ट्र के समान” सरकार को गिराने के लिए उसके और कांग्रेस से विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास कर सकती है और विधायकों को “सुरक्षित जगह” में रखने की आवश्यकता है। लाभ के पद के मामले में सोरेन को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की भाजपा की याचिका के बाद, निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्य के राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेज दिया है।

हालांकि, निर्वाचन आयोग के फैसले को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है। तब से राजभवन ने इस मामले में कुछ भी घोषणा नहीं की है।

झारखंड में सियासी संकट के बीच यूपीए के 32 विधायकों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। इनमें कांग्रेस से 12, JMM के19 और राजद के 1 विधायक शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और संतोष पांडे रायपुर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- केरल के इस मेडिकल कॉलेज में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू थे पहले मरीज

ताजा समाचार

नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- गांधी परिवार की नजर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर
Kanpur: ट्रांसफार्मर फुंकने की जांच में अवर अभियंता की मिली लापरवाही, किए गए निलंबित, प्रबंध निदेशक ने कहा ये...
बिजनौर : नहर में डूबे दो युवकों के शव 12 घंटे बाद बरामद, शादी से लौटते समय हुआ था हादसा 
IMF का दावा-अमेरिकी शुल्क से कमजोर होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति बढ़ेगी लेकिन वैश्विक मंदी नहीं आएगी
US Yemen Air Strike : यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में 38 लोग मारे गए...हूती विद्रोहियों का दावा
करंट लगने से बिजली ठेकेदार की मौत, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा