Sidhu Moosewala Murder Case: अजरबैजान में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन
चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में बिश्नोई गैंग के सचिन बिश्नोई को अजरबेजान से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य मुख्य आरोपित अनमोल बिश्नोई के केन्या में होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि दोनों ने मूसेवाला की हत्या की फिल्डिंग बिछाई …
चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में बिश्नोई गैंग के सचिन बिश्नोई को अजरबेजान से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य मुख्य आरोपित अनमोल बिश्नोई के केन्या में होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि दोनों ने मूसेवाला की हत्या की फिल्डिंग बिछाई और फिर हत्याकांड को अंजाम देने से पहले फर्जी पासपोर्ट पर विदेश चले गए।
पंजाब पुलिस ने सचिन बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद उसके प्रत्यर्पण की तैयारियां तेज कर दी हैं। जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा। सचिन बिश्नोई की गिरफ्तारी से मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी साजिश का पर्दाफाश होगा। गैंग के निशाने और कौन-कौन लोग हैं इसका पता चल पाएगा।
बताया जा रहा है कि सचिन बिश्नोई गैंग के सरगना लारेंस बिश्नोई का भांजा है। बता दें, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को उनके मानसा स्थित गांव से कुछ ही दूरी पर कर दी गई थी। हत्याकांड को दो लोगों ने अंजाम दिया था। घटना के वक्त मूसेवाला अपने साथ सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं ले गए थे।
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला