बरेली: एक माह बाद भी 86 शिक्षकों को आवंटित नहीं हुए स्कूल

अमृत विचार, बरेली। विभिन्न जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को अभी स्कूल आवंटित नहीं हुए हैं। ऐसे में शिक्षक बीएसए कार्यालय में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। जुलाई में कुल 86 शिक्षक विभिन्न जनपदों से स्थानांतरित होकर यहां पहुंचे थे। जनपद के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षकों …
अमृत विचार, बरेली। विभिन्न जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को अभी स्कूल आवंटित नहीं हुए हैं। ऐसे में शिक्षक बीएसए कार्यालय में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। जुलाई में कुल 86 शिक्षक विभिन्न जनपदों से स्थानांतरित होकर यहां पहुंचे थे। जनपद के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षकों के तबादले शासन के निर्देश पर हुए थे। उम्मीद थी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को धार मिलने के साथ शिक्षण व्यवस्थाओं में भी सुधार होगा। अभी तक शिक्षकों को स्कूल आवंटित नहीं होने से उनकी तैनाती भी स्कूलों में नहीं हाे पाई है।
नगर क्षेत्र में शिक्षकों को तैनात करने की उम्मीद
जनपद के 2432 परिषदीय स्कूलों में 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की तैनाती है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में देखें तो छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या संतोषजनक है। लेकिन नगर क्षेत्र में शिक्षकों की संख्या काफी कम है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मानक के अनुसार वर्तमान में नगर क्षेत्र में कम से कम 400 से ज्यादा शिक्षकों की और आवश्यकता है। लेकिन ऐसी स्थिति में स्थानांतरित शिक्षकों को नगर क्षेत्र के स्कूलों में तैनात किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
शिक्षक को नवंबर 2021 से ही नहीं मिला वेतन
बच्चों को पढ़ाने की चाहत रखने वाले शिक्षक सुनील कुमार का बेसिक शिक्षा के अंतर्गत नवंबर 2021 में चयन हुआ था। इससे पूर्व वह पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी के पद पर करीब ढाई साल तक तैनात रहे । वह जसौली स्थित मॉडल स्कूल में मौखिक आदेश पर शिक्षण कार्य में लगे हुए हैं। विभागीय शिथिलता की वजह से उन्हें तब से ही वेतन नहीं मिला है न ही विद्यालय आवंटित हुए हैं। वेतन के लिए वह कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्राचार कर वेतन की मांग भी कर चुके हैं।
शिक्षकों की तैनाती व वेतन को लेकर शासन को पत्र भेजकर अनुमति मांगी गई है। निर्देश मिलने के बाद शिक्षकों को आवश्यकतानुसार स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। – विनय कुमार, बीएसए बरेली