बरेली: बाजारों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बरेली,अमृत विचार। बाजार में उमड़ रही भीड़ किसी खतरे से कम नहीं है। अनलाक-1 शुरू हुए अभी दो दिन नहीं बीते हैं कि बाजार में जाम तक लगने लगा। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को लगातार चेतावनी दे …

बरेली,अमृत विचार। बाजार में उमड़ रही भीड़ किसी खतरे से कम नहीं है। अनलाक-1 शुरू हुए अभी दो दिन नहीं बीते हैं कि बाजार में जाम तक लगने लगा। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को लगातार चेतावनी दे रहा है, लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है।

रोस्टर के मुताबिक सोमवार को इलेक्ट्रानिक, रेडीमेड कपड़ा, मोबाइल आदि की दुकानें खुलीं। सिविल लाइंस में इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर पंखा, कूलर, एसी की खरीद करने वालों की जबरदस्त भीड़ रही। यही हाल मोबाइल की दुकानों का दिखा। बटलर में तो हालात यह थे कि यहां निकलने तक की जगह नहीं थी। पुलिस को आना पड़ा। लेकिन उसके बाद भी कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नहीं दिखा। दुकानें ग्राहकों से खचाखच भरी हुईं थीं। ऐसा ही हाल श्यामगंज का दिखा।

जाम ने पसीना छुड़ाया
मंगलवार दोपहर को सड़क पर एकाएक वाहनों की आवाजाही बढ़ी तो सिविल लाइंस, चौकी चौराहा आदि स्थानों पर जाम लग गया। गांधी उद्यान से चौकी चौराहा जाने वाली सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए। कई अधिकारियों की गाड़ी इस जाम में फंस गईं। वाहनों की बाजार में उमड़ी भीड़ देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।

व्यापारी निभाएं जिम्मेदारी तो बनेगी बात
सीओ सिटी अशोक कुमार का कहना है कि बाजार अब खुल चुका है। ऐसे में व्यापारी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अभी दो तीन दिन तक पुलिस चेतावनी दे रही है। इसके बाद भी अगर नहीं सुधरे तो फिर दुकानों का चालान किया जाएगा। व्यापारी अपनी दुकानों पर पांच से ज्यादा लोगों को न खड़ा होने दें। होम डिलीवरी की कोशिश करें तो ज्यादा अच्छा होगा। जो लोग मास्क लगाकर न आएं उन्हें सौदा न दें। व्यापारी अगर अपनी जिम्मेदारी निभाए तो काफी सुधार आ सकता है।

ताजा समाचार

भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान बेचैन, फौरन संसद में प्रस्तावित किया झूठ का पुलिंदा... जानिए इसमें क्या था
ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट
Gonda Road Accident : सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग इलाके में हुए हादसे